2025 वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल बदला, भारत के मैचों पर पड़ा असर; बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में नहीं होंगे मैच
Womens ODI World Cup Schedule 2025: महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव हुआ है. ऑरिजिनल शेड्यूल से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को बाहर कर दिया गया है.

महिला ODI वर्ल्ड कप 2025 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव हुआ है. ऑरिजिनल शेड्यूल से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को बाहर कर दिया गया है और अगले एक या दो दिनों के भीतर इसकी आधिकारिक पुष्टि की जा सकती है. क्रिकबज के मुताबिक बेंगलुरु में होने वाले मैचों की मेजबानी तिरुवनंतपुरम को सौंपी जा सकती है. बताते चलें कि विश्व कप 30 सितंबर-2 नवंबर तक चलेगा और टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं.
अभी तक शेड्यूल बदलने की पुष्टि नहीं हुई है. क्रिकबज में छपी एक रिपोर्ट अनुसार सोमवार को शेड्यूल बदलने का फैसला लिया जा चुका है, क्योंकि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैचों के आयोजन के लिए कर्नाटक सरकार की अनुमति लेने में नाकाम रहा है. परमिशन के लिए BCCI ने केएससीए को 2 ज्यादा दिनों की मोहलत दी थी, इसके बावजूद उसे अनुमति नहीं मिल पाई.
चिन्नास्वामी स्टेडियम में नहीं होंगे मैच
विश्व कप में चिन्नास्वामी स्टेडियम को कुल 5 मैचों की मेजबानी सौंपी गई थी. यहां तक कि टूर्नामेंट का सबसे पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच 30 सितंबर को यहीं पर खेला जाना था. मगर IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ऐतिहासिक जीत के बाद 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी. उस घटना के बाद कर्नाटक सरकार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ज्यादा सख्त हो गई है. बताते चलें कि इस बदलाव के कारण एशिया कप का आधा या पूरा शेड्यूल भी बदला जा सकता है.
भारत के मैचों पर पड़ेगा असर
ऑरिजिनल शेड्यूल के मुताबिक भारतीय टीम को लीग स्टेज में यहां 2 मैच खेलने थे. 30 सितंबर को श्रीलंका और 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच भी चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही होने वाला था, लेकिन ताजा अपडेट के मुताबिक चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैचों की मेजबानी किसी दूसरे मैदान को सौंपी जा सकती है.
इस मामले पर जानकारी रखने वाले BCCI के कुछ सूत्रों ने बताया कि चिन्नास्वामी मैदान के मैचों की मेजबानी हैदराबाद या केरल को मिल सकते हैं, लेकिन यह भी बताया गया कि केरल को मेजबानी मिलने की संभावना अधिक नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















