Border Gavaskar Trophy: BCCI ने ऋतुराज गायकवाड़ के लिए बनाया खास प्लान, ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे टेस्ट सीरीज
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से खेली जानी है. इस सीरीज से ऋतुराज गायकवाड़ की टेस्ट टीम में एंट्री हो सकती है.
Will Ruturaj Gaikwad Play IND vs AUS BGT: भारतीय क्रिकेट टीम के चयन में बड़ा बदलाव हुआ है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. इस टीम में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया है, ताकि भविष्य के मैचों के लिए टीम का सही कॉम्बिनेशन तैयार किया जा सके.
इस चयन में सबसे ज्यादा चर्चा ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर हो रही है, जिन्हें इस सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. गायकवाड़ हाल ही में शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें भारत के सबसे प्रतिभाशाली टी20 खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. ऐसे में उनका टीम से बाहर होना क्रिकेट प्रेमियों के लिए चौंकाने वाला है.
टेस्ट टीम में तीसरे ओपनर के रूप में चुने जाने की संभावना
ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर एक खास खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतुराज गायकवाड़ को अपकमिंग बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की टेस्ट टीम के तीसरे ओपनर के तौर पर देखा जा रहा है. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक गायकवाड़ को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बैकअप के तौर पर चुना जा सकता है. इस संभावित भूमिका को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें टी20 सीरीज से आराम देकर ईरानी ट्रॉफी में खेलने का मौका दिया है.
अपकमिंग टी20 सीरीज में भारत के पास नए खिलाड़ियों को परखने और भविष्य के लिए सही टीम कॉम्बिनेशन तैयार करने का मौका होगा. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी भले ही चर्चा का विषय बनी रहे, लेकिन टेस्ट टीम में उनकी संभावित भूमिका उनके करियर के लिए नई दिशा खोल सकती है.
इरानी ट्रॉफी में कप्तानी संभालेंगे गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ को बांग्लादेश टी20 सीरीज से बाहर किए जाने की एक मुख्य वजह यह है कि उन्हें ईरानी ट्रॉफी के लिए 'रेस्ट ऑफ इंडिया' टीम का कप्तान बनाया गया है. गायकवाड़ इस टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी विजेता मुंबई के खिलाफ टीम की अगुआई कर रहे हैं. चयनकर्ताओं का मानना है कि गायकवाड़ के लिए अपने खेल को और बेहतर करने का यह सुनहरा मौका है, ताकि वह लंबे फॉर्मेट के क्रिकेट में अपनी जगह पक्की कर सकें.
यह भी पढ़ें:
खलील अहमद ने MS Dhoni के साथ रिश्ते को लेकर खोला बड़ा राज, बोले- माही भाई मेरे दोस्त नहीं...