WATCH: बीच मैच में पुजारा ने पिया पानी तो सोशल मीडिया पर हुए वायरल
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा अपनी पॉकेट में पानी की बोतल लेकर बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय ने चार विकेट के नुकसान पर 364 रन बनाए लिए हैं. दिन के स्टंपस तक कप्तान विराट कोहली (72) और ऋषभ पंत (17) नाबाद पवेलियन वापस लौटे.
इससे पहले भारत के लिए टेस्ट में डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ ने शानदार शतक जड़ा जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 86 रनों की पारी खेली. इस दौरान पुजारा ने 66.15 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए लेकिन मैदान पर बल्लेबाजी करते पुजार ने जो किया वह शायद ही कभी देखने को मिलता है.
दरअसल पुजारा जब बल्लेबाजी करने आए तो उनके पॉकेट में पानी की एक छोटी सी बोतल थी. बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने जेब से पानी की बोतल निकाली और पानी पीने लगे. ये देखकर स्टेडियम में मौजूद फैन्स भी हैरान रह गए.
Beating Rajkot's heat, Pujara's way 🆒😎#INDvWI @cheteshwar1 pic.twitter.com/v86gceoEw2
— BCCI (@BCCI) October 4, 2018
आपको बता दें कि मैच के दौरान बल्लेबाजों के बीच-बीच में ड्रिंक्स ब्रेक होते रहते हैं जबकि कोई बल्लेबाज चाहे तो बीच मैच भी ड्रेसिंग रूम से पानी मंगा सकता है, ऐसे में पुजारा का पानी की बोतल लेकर बल्लेबाजी करना सबको हैरान करने के लिए काफी था.
View this post on Instagram
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















