IND Vs SL: उमरान, अर्शदीप और सिराज में से किसी एक को ही मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह, जानें क्या है टीम इंडिया की सबसे बड़ी मुश्किल
India Vs Sri Lanka: जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी हो रही है. इनके अलावा सिराज को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है.
India Vs Sri Lanka 1st ODI Playing 11: भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज के जरिए भारत के दो स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी मैदान पर वापसी करेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों को ही सीधे प्लेइंग 11 में जगह मिलना तय है. हालांकि इनकी वापसी ने टीम इंडिया की मुश्किल को बढ़ा दिया है.
पिछले साल अधिकतर समय चोटिल रहने की वजह से बुमराह और शमी ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल पाए. इन सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन अब शमी और बुमराह की वापसी के चलते इन तीनों का एक साथ प्लेइंग 11 में खेलना मुमकिन नहीं है. ऐसे में सिराज, अर्शदीप और उमरान में से किन्हीं दो खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ेगा.
एक साथ नज़र आएंगे शमी और बुमराह
हालांकि उमरान और अर्शदीप के बजाए कप्तान रोहित शर्मा मोहम्मद सिराज को प्लेइंग 11 में प्राथमिकता दे सकते हैं. मोहम्मद सिराज पिछले साल वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. वहीं अर्शदीप सिंह ने टी20 में तो बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन वो वनडे में अभी तक खुद को साबित नहीं कर पाए हैं.
इसके अलावा करीब 7 महीने के लंबे अंतराल के बाद मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह एक साथ टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर इन दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ टीम इंडिया के लिए खेला था. इसके बाद बुमराह चोटिल होने की वजह से टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाए थे. शमी भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद चोटिल हो गए थे और अब तीन महीने के ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं.
Source: IOCL
















