Watch: रन आउट करने से पहले पूरी टीम ने किया भांगड़ा डांस, अनोखे सेलिब्रेशन का Funny वीडियो वायरल
क्रिकेट में विकेट लेने के बाद गेंदबाज कभी गुस्सा जाहिर करके तो कभी कूल अंदाज में विकेट का सेलिब्रेशन करते हैं. लेकिन इंटरनेट पर U16 प्लेयर्स के अनोखे सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो रहा है.

U16 Cricketers Bhangra Dance: क्रिकेट में बल्लेबाज और गेंदबाज सफलता हासिल करने पर जश्न मनाते हैं. गेंदबाज विकेट लेने के बाद कभी गुस्सा जाहिर करते हैं तो कभी कूल सेलिब्रेशन करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर क्रिकेटर्स के सेलिब्रेशन का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें U16 टीम के प्लेयर्स विकेट से पहले ही जश्न मनाने लग जाते हैं.
ये वीडियो हिमाचल प्रदेश के इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच का है. अंडर 16 का ये मैच ऊना और बिलासपुर के बीच था. ऊना की बल्लेबाजी के दौरान 64वें ओवर में वैभव शर्मा स्ट्राइक पर थे. बिलासपुर के प्रिंस सुरेंद्र ठाकुर की गेंद पर बल्लेबाज ने एक शॉट खेला, जिसमें वह सिंगल के लिए दौड़ पड़े. बल्लेबाज दूसरा रन भी चाहते थे लेकिन फिर उन्होंने देखा कि गेंद फील्डर के हाथ में हैं तो दूसरे रन के लिए नहीं दौड़े, जबकि समीर दूसरे के लिए दौड़ चुके थे. समीर दूसरे छोर पर ही पहुँच गए थे और गेंद विकेट कीपर के हाथों में आ गई थी.
भांगड़ा डांस करके किया सेलिब्रेशन
विकेट कीपर ने गेंद हाथ में ली और फिर देख लिया कि अब समीर वापस यहां नहीं आ सकते. इसलिए उन्होंने गेंद स्टंप पर नहीं मारी, बल्कि भांगड़ा डांस शुरू कर दिया. उनके साथ वहां मौजूद सभी प्लेयर्स भांगड़ा डांस कर बल्लेबाजों को चिढ़ाने लगे. फिर उन्होंने स्टंप में गेंद मारकर विकेट हासिल किया. ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.
Bowling team does 'Bhangra' before running out the batter. 🤣 pic.twitter.com/5cXjCQp08T
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 27, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
एक यूजर ने इस वीडियो को प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'समझ सकते हैं ये छोटे बच्चे हैं, उन्हें इसका आनंद लेने दें, अगर वे वास्तविक मैच खेलते तो बल्लेबाज विकेटकीपर छोर पर वापस आ सकते थे.'
Can understand small kiddos , let them enjoy if they did this real match the batsmen could have come back at wicket keeper end 😂😂
— Yash (@YashCricOG) April 27, 2025
एक यूजर ने लिखा, इसे बोलते हैं जले पर नमक छिड़कना. एक अन्य यूजर ने लिखा, "मैच तो चलता रहेगा लेकिन डांस नहीं रुकना चाहिए.
Ise bolte h
— CricTalk by AJ (@CricTalkbyAJ) April 27, 2025
Jale par namak cheedakna.. pic.twitter.com/067ONMDkjT
एक यूजर ने लिखा कि, 'मजे ले रहे हैं आउट करने से पहले सब.' सोशल मीडिया पर लोगों को बच्चों की ये मासूमियत पसंद आ रही है. ये वाकया 26 अप्रैल का है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















