T20 World Cup: पाकिस्तान का यह खतरनाक खिलाड़ी वापसी के लिए पूरी तरह तैयार, अकेले दी थी भारत को शिकस्त
Shaheen Shah Afridi: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इंजरी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. वह 15 अक्टूबर से पाकिस्तान टीम के साथ जुड़ेंगे.

Shaheen Shah Afridi: अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरूआत होने वाली है. इस वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, पाकिस्तान के घातक और स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी अब अपनी इंजरी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. वह 15 अक्टूबर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जुड़ जाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इतनी बड़ी खबर उन्हें काफी राहत देगी.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले शाहीन करेंगे वापसी
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी अपनी इंजरी से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. वह 15 अक्टूबर से पाकिस्ता क्रिकेट टीम के साथ जुड़ जाएंगे. अपने चोट के वजह से शाहीन एशिया कप 2022 से बाहर हुए थे. उसके बाद से वह अपने चोट का इलाज और उसकी रिकवरी लंदन में करा रहे हैं. अब उनके फिर से पूरी तरह से फिट होने के बाद पाकिस्तान टीम को टी20 वर्ल्ड कप में बड़ी राहत देगा. आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में 22 अक्टूबर को भारत का सामना पाकिस्तान से मेलबर्न में होगा. इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम में शाहीन शाह अफरीदी के वापसी के बाद पाकिस्तान टीम को बड़ा फायदा हो सकता है. शाहीन शाह अफरीदी ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी और भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने ही नहीं दिए थे.
नसीम शाह हुए बीमार
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पांचवां मुकाबला बुधवार को लाहौर में खेला जाना है. इससे पहले टीम को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज नसीम शाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नसीम वायरल इन्फेक्शन से जूझ रहे हैं. उन्हें कुछ दिनों से तेज बुखार था और टेस्ट के बाद पता चला कि इन्फेक्शन भी काफी प्रभावित कर रहा है.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL
















