काव्या मारन की होने वाली है शादी, अपने बॉयफ्रेंड से नेटवर्थ में कितनी आगे हैं SRH की मालकिन
Sunrisers Hyderabad Owner Kavya Maran: आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने अपना हमसफर चुन लिया है. यहां जानिए काव्या और उनके होने वाले दूल्हे की दौलत में कितना अंतर है.

SRH Owner Kavya Maran Wedding: सनराइजर्स हैदराबाद की मालिकन काव्या मारन शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. काव्या ने अपना सफर चुन लिया है. काव्या मारन साउथ इंडस्ट्री के सिंगर अनिरुद्ध रविचंद्र संग शादी रचाने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक SRH की मालकिन काव्या और सिंगर अनिरुद्ध रविचंद्र करीब एक साल से डेट कर रहे हैं.
दौलत में कौन ज्यादा अमीर?
काव्या मारन, सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं. काव्या आईपीएल की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की CEO भी हैं. इस टीम के सभी मुकाबलों में काव्या स्टैंड में बैठकर टीम को सपोर्ट करती नजर आती हैं. वहीं काव्या आईपीएल से काफी मोटा पैसा कमाती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, काव्या मारन की नेटवर्थ 400 करोड़ रुपये के करीब है. काव्या मारन के होने वाले मंगेतर अनिरुद्ध रविचंद्र भी काफी अमीर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिरुद्ध की नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये है.
View this post on Instagram
SRH के लिए शर्मनाक रहा IPL 2025
सनराइजर्स हैदराबाद के मैचों में जहां काव्या मारन ज्यादातर खुशी से झूमती नजर आती हैं, वहीं इस बार काव्या के चेहरे पर मुस्कान से ज्यादा मायूसी नजर आई. काव्या की SRH के आईपीएल का 18वां सीजन कुछ ज्यादा खास नहीं रहा. आईपीएल में लीग मैच के दौरान टीम 6वें नंबर पर रही और प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 14 मुकाबले खेली, जिनमें केवल 6 मैच की काव्या मारन की टीम जीत पाई, वहीं सात मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं हैदराबाद का एक मैच ड्रॉ भी हुआ. इस आईपीएल 2025 में 13 अंकों के साथ SRH 6वें नंबर पर रही. इस लीग में टीम लगातार 9वें नंबर पर चल रही थी, लेकिन हैदराबाद ने अपने आखिरी तीन मुकाबले जीतकर अपना सीजन कुछ बेहतर तरीके से समाप्त किया.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















