IND vs AUS: स्टीव स्मिथ ने वनडे फॉर्मेट को कहा अलविदा, ऐसा रहा है करियर
Champions Trophy 2025: स्टीव स्मिथ ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ सेमीफाइल मेरा आखिरी वनडे था. अब वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में नजर नहीं आउंगा.

Steve Smith Stats & Records: चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का सफर समाप्त हो चुका है. वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. स्टीव स्मिथ ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ सेमीफाइल मेरा आखिरी वनडे था. अब वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की जर्सी में नजर नहीं आउंगा. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन पर.
ऐसा रहा स्टीव स्मिथ का करियर
स्टीव स्मिथ ने 116 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें उन्होंने 56.7 की एवरेज से 10271 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में स्टीव स्मिथ ने 36 शतक के अलावा 41 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. साथ ही उन्होंने 4 डबल सेंचुरी बनाई. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में स्टीव स्मिथ ने 169 मैच खेले. वनडे फॉर्मेट में स्टीव स्मिथ ने 87.13 की स्ट्राइक रेट और 43.06 की एवरेज से 5727 रन बनाए. उन्होंने वनडे मैचों में 12 शतक के अलावा 34 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. इस फॉर्मेट में स्टीव स्मिथ का बेस्ट स्कोर 164 रन रहा.
ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 फॉर्मेट में कैसा रहा स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ 67 टी20 मैच खेले. ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 मैचों में स्टीव स्मिथ ने 125.46 की स्ट्राइक रेट और 24.86 की एवरेज से 1094 रन बनाए. बहरहाल, स्टीव स्मिथ ने वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद से लगातार स्टीव स्मिथ के रिटायरमेंट की खबरें चल रही थीं. लेकिन अब स्टीव स्मिथ ने खुद अधिकारिक तौर पर रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
Taskin Ahmed: BCB ने तस्कीन अहमद को दिया प्रमोशन, अब कॉन्ट्रेक्ट में कैटेगरी-ए का होंगे हिस्सा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















