RSA vs NZ: लाहौर में खेला जाएगा दूसरा सेमीफाइनल, जानें पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग समेत फुल डिटेल्स
Champions Trophy 2025: अब तक चैंपियंस ट्रॉफी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टूर्नामेंट के 2 मुकाबले खेले गए हैं. जबकि साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.

RSA vs NZ Pitch Report & Live Streaming: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया. रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला जाएगा. इससे पहले टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगी. आज भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मैच शुरू होगा. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में भारतीय टीम के सामने होगी. बहरहाल, आज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों की मौज होगी या फिर गेंदबाज कहर बरपाएंगे? हम नजर डालेंगे गद्दाफी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट पर.
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चौकों-छक्कों की होगी बौछार!
अब तक लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में टूर्नामेंट के 2 मुकाबले खेले गए हैं. जबकि साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 1 जीत मिली है. जबकि पहले रनों का पीछा कर टीम ने 1 मैच जीता है. इस पिच पर पहली पारी का एवरेज स्कोर 316 रन है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 352 रनों का स्कोर हासिल किया था. दरअसल, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम में पावर हिटर्स की बड़ी तादाद है. लिहाजा, ऐसे में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. इस पिच पर बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट खेलते हैं. वहीं, गद्दाफी स्टेडियम में गेंदबाजों के लिए बल्लेबाजों को रोकना मुश्किल होता है.
कब, कहां और कैसे देख पाएंगे?
अब सवाल है भारतीय फैंस साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड दूसरा सेमीफाइनल कब, कहां और कैसे देख पाएंगे? भारतीय समयनुसार साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड दूसरा सेमीफाइनल दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस जियो हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स-18 पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















