शाहिद अफरीदी का पूरा वीडियो आया सामने, भारत के इनकार से बुरी तरह बौखला गए पाकिस्तानी
Shahid Afridi Full Video: पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का पूरा वीडियो सामने आ गया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि वो भारत के WCL 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने से काफी चिढ़ गए हैं.

Shahid Afridi In WCL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 में एक मैच होना था, लेकिन भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से साफ इनकार कर दिया. शिखर धवन से लेकर सुरेश रैना और इरफान पठान, यूसुफ पठान समेत तमाम खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने पर आपत्ति जताई, जिसके बाद WCL 2025 के आयोजकों को माफी भी मांगनी पड़ी. वहीं भारत के इनकार से पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी बुरी तरह से चिढ़ गए हैं.
बौखला गए शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी भारत के खिलाफ लगातार ज़हर उगलते रहे और पाकिस्तान के नाकाम हमलों को अपने मुल्क की तारीफ समझते रहे. वहीं अब अफरीदी का कहना है कि सियासत को हमेशा क्रिकेट से दूर रखना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए.
शाहिद अफरीदी ने आगे कहा कि मुल्क के लिए एक अच्छा एंबेसडर होना चाहिए न कि शर्मिंदगी होनी चाहिए. लेकिन शाहिद अफरीदी ये नहीं जानते हैं कि भारतीय खिलाड़ियों के फैसले पर भारत के लोग गर्व कर रहे हैं. शाहिद अफरीदी इसी बात से चिढ़े हुए हैं कि भारत ने उनके साथ खेलने से मना कर दिया.
भारतीय दिग्गजों का इनकार
भारतीय दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि 'मेरा देश मेरे लिए सबकुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता'. वहीं इरफान पठान और यूसुफ पठान दोनों भाइयों ने सबसे पहले पाकिस्तान के साथ खेलने का विरोध किया था. वहीं हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने भी कड़े शब्दों में पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए मना कर दिया.
भारतीय खिलाड़ी पहलगाम आतंकी हमले को भूले नहीं हैं, जिसमें हमारे देश के निर्दोष 26 लोगों की जान गई थी. वहीं भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकवादियों को मार गिराया था.
Shahid Afridi, after India boycotted playing with them,
— Sports Wala (@sp0rtswala) July 21, 2025
Says cricket should always be kept away from politics,
But being a cricketer himself, he mocks another country, shows a teacup, and still talks about keeping politics out of cricket.
Clown 🤡pic.twitter.com/x4VVTnII6N
यह भी पढ़ें
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता? ऐसी दिखेगी भारत की प्लेइंग इलेवन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















