Rishabh Pant Injury: ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे या नहीं? इंजरी को लेकर दुबई से आया बड़ा अपडेट
Champions Trophy 2025 Rishabh Pant: टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे. लेकिन उनको लेकर एक अच्छी खबर सामने आयी है.

Champions Trophy 2025 Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ठीक पहले चोटिल हो गए थे. टीम इंडिया के ट्रेनिंग सेशन के दौरान पंत के घुटने में चोट लग गई थी. लेकिन अब दुबई से एक अच्छी खबर आयी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पंत ठीक हैं और वे मंगलवार को प्रैक्टिस के लिए मैदान पर भी उतर सकते हैं. हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से किसी तरह का अपडेट नहीं मिला है.
दरअसल ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था. पंत एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे. उनके घुटने पर चोट लग गई थी. हालांकि उन्होंने ठीक होने के बाद मैदान पर दमदार तरीके से वापसी की. पंत को अब प्रैक्टिस के दौरान घुटने पर चोट लगी. हालांकि वे अब ठीक हैं. रेव स्पोर्ट्ज की एक खबर के मुताबिक पंत अब ठीक हैं और वे प्रैक्टिस के लिए मैदान पर भी आएंगे.
क्या पंत को बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मिलेगी जगह -
भारत और बांग्लादेश के बीच 20 फरवरी को दुबई में मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यह पहला मुकाबला होगा. लेकिन पंत की इस मुकाबले में खेलने की संभावना कम है. टीम इंडिया विकेटकीपर बैटर केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का कब और किससे होगा मुकाबला -
टीम इंडिया का पहला मैच बांग्लादेश से है, जो कि 20 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. भारत का आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड से है, जो कि 2 मार्च को खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : IND vs BAN Playing 11: भारत का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश से मुकाबला, प्लेइंग इलेवन में इनकी जगह तय
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















