IND vs BAN Playing 11: भारत का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश से मुकाबला, प्लेइंग इलेवन में इनकी जगह तय
Champions Trophy 2025 IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का पहला मैच बांग्लादेश से है. यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. राहुल इस मैच के लिए मैदान पर उतर सकते हैं.

Champions Trophy 2025 IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा. भारत का पहला मैच बांग्लादेश से होगा. यह मुकाबला दुबई में 20 फरवरी को खेला जाएगा. अगर इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें कुछ खिलाड़ियों की जगह लगभग तय है. शुभमन गिल बतौर ओपनर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी मैदान पर उतर सकते हैं.
टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर काफी मजबूत है. रोहित शर्मा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में शतक लगाया था. रोहित के साथ गिल ओपनिंग के लिए आ सकते हैं. विराट कोहली की जगह प्लेइंग इलेवन में तय है. कोहली नंबर तीन पर बैटिंग कर सकते हैं. श्रेयस अय्यर अपनी विस्फोटक बैटिंग का नजारा दिखा चुके हैं. उन्होंने भी इंग्लैंड के खिलाफ दम दिखाया था. अय्यर को नंबर चार पर बैटिंग का मौका मिल सकता है.
भारत का मजबूत मिडिल ऑर्डर -
मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या मोर्चा संभाल सकते हैं. भारत की प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत की जगह संकट में है. उनकी जगह राहुल खेल सकते हैं. हेड कोच गौतम गंभीर दुबई जाने से पहले इस बात का संकेत दे चुके हैं. ऑलराउंडर पांड्या के साथ-साथ रवींद्र जडेजा भी मैदान पर उतर सकते हैं.
बुमराह के बिना भी घातक है टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक -
जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं. हालांकि उनके बावजूद भी टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक विरोधी टीमों के लिए घातक साबित हो सकता है. मोहम्मद शमी टीम के सबसे ज्यादा अनुभवी गेंदबाज हैं. उनके साथ-साथ अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भी दुबई में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
यह भी पढ़ें : IPL Ticket Booking: कब और कैसे खरीद सकते हैं IPL मैचों का टिकट? प्राइस समेत जानें सबकुछ
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















