RCB-W vs DC-W: दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को 60 रनों से हराया, शैफाली-तारा का शानदार प्रदर्शन
RCB-W vs DC-W WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों से हरा दिया. टीम के लिए शैफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया.

Background
RCB-W vs DC-W WPL 2023 LIVE Score: वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 का दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम बैंगलोर काफी मजबूत है. वहीं दूसरी ओर मेग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम दिल्ली में भी काफी दम है. ये दोनों ही टीमें काफी संतुलित हैं और अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगी.
दिल्ली और बैंगलोर के बीच यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. लिहाजा मैच की शुरुआत में हल्की गर्मी रहेगी. यहां का तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां की पिच को बनाने में लाल मिट्टी का इस्तेमाल हुआ. इस मैदान पर बड़ा स्कोर बन सकता है. यहां दोनों ही टीमों के स्कोर करने का अच्छा मौका है.
Smiles 😊 & the #TATAWPL Trophy 🏆 glitter all around 🌟
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 5, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/593BI7xKRy#RCBvDC | @RCBTweets | @DelhiCapitals pic.twitter.com/RPLo10wjNq
🚨 A look at the Playing XIs 🔽
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 5, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/593BI7xKRy#TATAWPL | #RCBvDC pic.twitter.com/QwhEwkhy6P
प्लेइंग इलेवन -
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हीथर नाइट, कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शट्ट, रेणुका सिंह
दिल्ली कैपिटल्स: शैफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), मारिजैन कप्प, जेमिमाह रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस
WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने 60 रनों से दर्ज की शानदार जीत
DC W vs RCB W: दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों से हरा दिया. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 223 रन बनाए. इस दौरान शैफाली वर्मा ने 84 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में आरसीबी की टीम 8 विकेट के नुकसान के साथ 163 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए तारा ने 5 विकेट झटके.
WPL Live: आरसीबी को जीत के लिए 12 गेंदों में चाहिए 74 रन
DC W vs RCB W Live: आरसीबी ने 18 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए हैं. टीम के लिए मेगन शट्ट 19 रन बनाकर खेल रही हैं. टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 74 रनों की जरूरत है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















