IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ गए निचले क्रम के बल्लेबाज, 3 खिलाड़ियों ने मिलकर बनाए सबसे ज्यादा रन!
Border-Gavaskar Trophy : नागपुर में ऑस्ट्रेलियन टीम पर भारत के टॉप बल्लेबाजों से ज्यादा निचले क्रम के बल्लेबाज भारी पड़ गए. नागपुर में जडेजा, अश्विन और अक्षर ने शानदार प्रदर्शन किया.

India vs Australia Nagpur Test : भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट फॉर्मेट में पिछले कई सालों से पूरी दुनिया पर राज कर रही है. आज भी इसका एक नमूना देखने को मिला. भारत ने दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले यानी नागपुर मैच में पारी और 132 रनों से हरा दिया. इस मैच में भारत के लिए निचले क्रम के बल्लेबाजों ने ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों से ज्यादा रनों का योगदान दिया है.
निचले क्रम के बल्लेबाजों ने फिर किया कमाल
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि भारतीय पारी में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने काफी रन बनाए हो. पिछले कुछ सालों में खेले गए टेस्ट मैचों में कई बार भारत के निचले क्रम ने काफी रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की साझेदारी तो आपको याद होगी ही. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला.
इस मैच में भारत ने सिर्फ एक पारी में बल्लेबाजी की और 400 रन बनाए. इन 400 रनों में ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों ने 190, जबकि निचले क्रम के बल्लेबाजों ने 191 रन बनाए. आइए हम आपको इन बल्लेबाजों का स्कोर बताकर, इस बात को समझाते हैं.
ऊपर के 6 बल्लेबाजों पर भारी पड़े नीचे के 3 बल्लेबाज
इस मैच में भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रनों की शतकीय पारी खेली, जो कि इस मैच का उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर भी है. उनके अलावा केएल राहुल ने 20, चेतेश्वर पुजारा ने 7, विराट कोहली ने 12, सूर्यकुमार यादव ने 8 रनों की पारियां खेली हैं. इन सभी बल्लेबाजों ने मिलकर 167 रन बनाए. वहीं, 3 नंबर पर नाइटवॉचमैन के तौर पर बल्लेबाजी करने आए अश्विन के 23 रनों के साथ भी भारत का ऊपरी बल्लेबाजी क्रम सिर्फ 190 रन ही जोड़ पाया.
वहीं, निचले क्रम में सिर्फ रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी के रनों को मिला दें, तो 191 रन होते हैं. इसका मतलब है कि इन तीन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने ऊपर के 6 बल्लेबाजों से भी ज्यादा रन बनाए. इसमें रविंद्र जडेजा ने 70, अक्षर पटेल ने 84 और मोहम्मद शमी ने 37 रनों की पारियां खेली हैं.
इन आंकड़ों से एक बात तो साफ हो जाती है कि नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने में भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं, ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों से अब दिल्ली टेस्ट में ज्यादा रन बनाने की उम्मीद होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















