Watch: इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने दिलशान को दी थी मुसलमान बनाने की सलह! कहा- 'जन्नत मिलेगी, इस्लाम...'
Tillakaratne Dilshan: PAK VS SL का वो मैच आज भी सभी को याद होगा, जिसमें तिलकरत्ने दिलशान और अहमद शहजाद के बीच कहासुनी हो गई थी. इस मैच में शहजाद ने दिलशान को इस्लाम धर्म अपनाने की सलाह दी थी.

Ahmed Shehzad and Dilshan Fight: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों के बीच बहस और नोकझोंक देखने को मिलती है. कई बार यह विवाद इतना बढ़ जाता है कि सुर्खियां बन जाता है. ऐसा ही एक मामला 2014 में सामने आया था, जब पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने गुस्से में श्रीलंका के दिग्गज तिलकरत्ने दिलशान को इस्लाम धर्म अपनाने की सलाह दी थी.
क्या था पूरा मामला?
यह घटना 2014 में पाकिस्तान के श्रीलंका दौरे के दौरान हुई थी. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दांबुला मैदान पर मैच खेला जा रहा था. श्रीलंका ने मैच जीत लिया. इसके बाद हार से निराश शहजाद दिलशान के पास गए और कहा, "अगर तुम मुसलमान नहीं हो और मुसलमान बन जाओ तो जिंदगी में जो भी करोगे, तुम्हें जन्नत मिलेगी."
Only good thing Ahmed Shehzad did in his whole career 😂😂😂 pic.twitter.com/e1OBlj25nS
— Babar Azam's World (@Babrazam358) May 30, 2024
खूब ट्रोल हुए थे शहजाद
मैच के दौरान यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शहजाद के इस बयान के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी शर्मिंदगी उठानी पड़ी. सोशल मीडिया यूजर्स ने शहजाद को जमकर ट्रोल किया. पीसीबी ने शहजाद को तलब कर उनसे सफाई मांगी. शहजाद ने कहा कि वह दिलशान से निजी तौर पर बात कर रहे थे.
अहमद शहजाद का इंटरनेशनल क्रिकेट प्रदर्शन
- टेस्ट मैच: अहमद शहजाद ने 2013 से 2017 तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं. इन 13 टेस्ट मैचों में उन्होंने 25 पारियां खेली हैं. इन 25 पारियों में शहजाद ने 51 की स्ट्राइक रेट से 982 रन बनाए हैं. इसमें चार अर्धशतक और तीन शतक शामिल हैं. अपने टेस्ट मैच करियर में शहजाद ने 99 चौके और 8 छक्के लगाए हैं.
- वनडे मैच: अहमद शहजाद ने 2009 से 2017 तक 81 वनडे मैच खेले हैं. इन 81 मैचों में उन्होंने 72.1 की स्ट्राइक रेट से 2605 रन बनाए हैं. इसमें 14 अर्धशतक और 6 शतक शामिल हैं. शहजाद ने वनडे मैचों में 269 चौके और 18 छक्के लगाए हैं.
- टी20 मैच: अहमद शहजाद ने 2009 से 2019 तक 59 टी20 मैच खेले हैं. इन 59 मैचों में उन्होंने 114.7 की स्ट्राइक रेट से 1471 रन बनाए हैं. इसमें 7 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है. शहजाद ने टी20 में कुल 157 चौके और 33 छक्के लगाए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















