NZ Vs WI: पहले दिन मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड, निकोल्स ने लगाया शानदार शतक
NZ Vs WI: न्यूजीलैंड की टीम पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 296 रन बना चुकी है. निकोल्स ने शतक लगाकर फॉर्म में वापसी की है.
नियमित कप्तान केन विलियम्सन के बिना खेल रही न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार के खेल का अंत हेनरी निकोलस के शानदार शतक के दम पर छह विकेट के नुकसान पर 294 रनों के साथ किया. निकोलस 207 गेंदों पर 117 रन बनाकर नाबाद हैं. उनके साथ काइल जेमिनसन एक रन बनाकर खेल रहे हैं. निकोलस ने अपनी पारी में अभी तक 15 चौके और एक छक्का लगाया.
विलियम्सन की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कर रहे टॉम लाथम (27) ने अपने सलामी जोड़ीदार टॉम ब्लंडल (14) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े. शेनन ग्रैबिएल ने ब्लंडल और फिर चेमार होल्डर ने लाथम को आउट किया.
युवा विल यंग तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 43 रनों की पारी खेली. उन्हें गैब्रिएल ने आउट किया. यंग के आउट होने से पहले ही कीवी टीम ने अपने अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर (9) को भी खो दिया था.
निकोलस और बीजे वाटलिंग ने फिर 55 रनों की साझेदारी की. वाटलिंग के 30 रनों के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद निकोलस ने डार्ली मिशेल के साथ 83 रन जोड़े. 43 रन बनाने वाले मिशेल 286 के कुल स्कोर पर होल्डर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. विंडीज के लिए गैब्रिएल ने तीन विकेट लिए. चेमार होल्डर ने दो और अल्जारी जोसेफ ने एक विकेट लिया.
वेस्टइंडीज की टीम सीरीज का पहला टेस्ट गंवा चुकी है. न्यूजीलैंड की नज़रें दूसरा टेस्ट जीतकर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति और मजबूत करने पर होंगी.
IND Vs AUS A: बुमराह ने संभाला मोर्चा, पहली पारी में टीम इंडिया 194 रन पर ऑलआउट हुई