टुंडे मिले या न मिले, गुंडे न मिले: मोहम्मद कैफ


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में नई सरकार के बनने के बाद से वहां के सभी महकमें हरकत में आ गए हैं. अवैध बूचड़खानों को बंद करने से लेकर लड़कियों को छेड़ने वालों के खिलाफ एंटी रोमियो दल बनाकर जोरदार कार्रवाई की जा रही है.
उत्तर प्रदेश में नई सरकार की कार्रवाई के बाद उनके कामों की सरहाना करते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक ट्वीट किया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है. कैफ ने अपने ट्वीट में कहा,“टुंडे मिले या न मिले, गुंडे न मिले, यूपी को बिना गुंडों के देखकर खुशी होगी. सभी अवैध चीजों को जरूर रोका जाए. अच्छा कदम है.”
Tunday milein ya na milein,Gundein na milein!Will be happy to see No Gunday in UP.All illegal stuff must be stopped.Good moves #UPshouldgoUP
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) March 25, 2017
मोहम्मद कैफ के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर खूब सराहना भी मिल रही है. मोहम्मद कैफ ने इससे पहले उत्तर प्रदेश में बीजेपी की नई सरकार को चुने जाने पर बधाई भी थी.
36 साल के कैफ को भारतीय टीम के बेतहरीन फिल्डरों में गिना जाता है. उन्होंन भारत की तरफ से खेलते हुए 13 टेस्ट मैचों में 624 रन और 125 वनडे मैचों में 32 से ऊपर की औसत से 2753 रन बनाए हैं.
आपको बता दें, यूपी में बीजेपी ने विधानसभा चुवान जीतने के बाद गोरखपुर से सांसद आदित्यनाथ योगी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया है. सरकार गठन के बाद से ही प्रदेश की पुलिस एक्शन में दिखाई दे रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















