IND vs NZ: टीम इंडिया को रोकने के लिए ऐसा होगा न्यूजीलैंड का प्लान, मिचेल सेंटनर ने किया खुलासा
Mitchell Santner: भारत और न्यूजीलैंड का वर्ल्ड कप 2023 मुकाबला 22 अक्टूबर को धर्मशाला में होगा. इस मैच के लिए कीवी ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर ने एक अहम बात कही है.

Mitchell Santner on IND vs NZ: वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से है. इस मुकाबले के लिए कीवी टीम ने अभी से प्लानिंग शुरू कर दी है. टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर के एक बयान से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. मिचेल सेंटनर ने कहा है कि भारतीय टीम को पहले पावरप्ले में ही रोकना होगा क्योंकि जिस तरह से रोहित बैटिंग कर रहे हैं तो पावरप्ले में हमारा प्रदर्शन ही सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होगा.
मिचेल सेंटनर कहते हैं, 'यहां पिचों में थोड़ा पेस और उछाल है लेकिन हमें यह देखना होगा कि जब हम इंडिया के खिलाफ उतरेंगे तो क्या ऐसा होगा. मुझे लगता है कि जिस तरह से रोहित शर्मा टीम इंडिया को शुरुआत दे रहे हैं, उस हिसाब से गेंदबाजी के दौरान हमारा पहला पावरप्ले बेहद ज्यादा महत्वपूर्ण होगा. हमें वही चीजें करनी होंगी जो हम अब तक कर रहे हैं. कसी हुई गेंदबाजी करनी होगी, दबाव बनाना होगा और फिर देखना होगा कि क्या होता है.'
सेंटनर कहते हैं, 'हम जानते हैं कि भारतीय टीम वाकई लाजवाब क्रिकेट खेल रही है. निश्चित तौर पर अपने घरेलू मैदान पर वह बड़ी चुनौती पेश करेंगे. अच्छी बात है कि हम भी फिलहाल अच्छी स्थिति में हैं. हम बस लगातार बेहतर करते जाना चाहते हैं'
धर्मशाला में होगा घमासान
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच धर्मशाला में आयोजित होना है. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड इस वक्त वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पॉजिशन पर बरकरार हैं. दोनों ही टीमों ने अब तक इस टूर्नामेंट में 4-4 मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में एकतरफा जीत हासिल की है. ऐसे मे धर्मशाला में होने वाला मैच बेहद कड़ी टक्कर का रहने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें...
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स को कितनी मिलती है सैलरी? जानें भारत के मुकाबले कितना है फर्क
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















