WT20: धर्मशाला की जगह कोलकाता में होगा भारत-पाक मुकाबला
धर्मशाला की जगह कोलकाता में होगा भारत-पाक मुकाबला


नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का रोमांच अब हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में नहीं दिखेगा. भारत पाकिस्तान की टक्कर अब कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर होगी. आईसीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का एलान किया कि सुरक्षा कारणों और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के विरोध के बाद इस जगह को बदला गया है.
धर्मशाला में भारत पाकिस्तान का मैच 19 मार्च को होना था. लेकिन हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस वाली वीरभद्र सिंह सरकार ने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए. वीरभद्र ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर मैच ना करवाने की मांग तक कर दी. तर्क दिया कि पूर्व सैनिक और शहीदों के परिवार धर्मशाला की धरती पर पाकिस्तान की टीम के आने का विरोध कर रहे हैं.
हिमाचल सरकार के एतराज के बाद विवाद शुरू हुआ और पाकिस्तान ने भी एक सुरक्षा दल जायजा लेने के लिए भेज दिया. परसो इस दल ने सुरक्षा व्यवस्था देखी. कल शाम को बीसीसीआई ने बताया कि पाकिस्तान धर्मशाला में सुरक्षा से संतुष्ट है और मैच धर्मशाला में ही होगा. लेकिन दिन होते होते पूरे मामले में नया मोड़ तब आ गया जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भारत आना टाल दिया गया. पाकिस्तान ने दोपहर में साफ साफ कह दिया कि वो धर्मशाला में भारत से मैच नहीं खेलेंगे
धर्मशाला में मैच को लेकर पाकिस्तान में इतनी हलचल थी कि खुद वहां के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बीच इस मुद्दे पर बैठक हुई. उसी में फैसला हुआ कि भारत से मैच खेलने के लिए उनकी पसंद धर्मशाला नहीं कोलकाता है
पाकिस्तान के रुख के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI ने फौरन ही कोलकाता में भारत पाकिस्तान मैच कराने का प्रस्ताव दे दिया.
पाकिस्तान की टीम इस वक्त लाहौर में हैं. अगर पाकिस्तान टीम को इजाजत मिलती है तो पाक टीम को भारत वाया दुबई भारत आना होगा. या फिर बाघा बॉर्डर से पाक टीम भारत आएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















