IPL 2023: पंजाब के खिलाफ दमदार है कोलकाता का रिकॉर्ड, क्या इस बार भी सिलसिला बरकरार रख पाएंगे नाइट राइडर्स
IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला शनिवार (एक अप्रैल) को खेला जाएगा. अब तक हुए मुकाबलों में कोलकाता की टीम पंजाब पर हावी रही है.

KKR vs PBKS Head to Head: IPL 2023 का दूसरा मुकाबला एक अप्रैल दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. यह मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. पिछले तीन सीजन से तो यह दोनों टीमें एक-दूसरे को बारी-बारी से हराती रही हैं लेकिन ओवरऑल रिकॉर्ड में KKR का पलड़ा पंजाब किंग्स पर हावी रहा है.
इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब के हाथों महज 10 जीत आई हैं. हालांकि इस बार कोलकाता की टीम का पंजाब के खिलाफ अपना यह बेहतर रिकॉर्ड बरकरार रख पाना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है.
KKR को खलेगी श्रेयस अय्यर की कमी
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के बिना मैदान में होगी. श्रेयस का फिलहाल इस पूरे IPL में खेलना संदिग्ध लग रहा है. वह पीठ की चोट के चलते मैदान से बाहर हैं. उनकी जगह नितीश राणा केकेआर की कमान संभाल रहे हैं. नितीश के लिए यह किसी बड़े प्लेटफॉर्म पर टीम को लीड करने का पहला मौका है, ऐसे में उन्हें यहां अनुभव की कमी खल सकती है.
पंजाब की टीम ज्यादा मजबूत
दोनों टीमों पर नजर डालें तो भी पंजाब की टीम कोलकाता के मुकाबले मजबूत नजर आती है. पंजाब किंग्स के पास गेंदबाज, बल्लेबाज और ऑलराउंडर्स का अच्छा तालमेल है. वहीं कोलकाता की टीम इस बार भी अपनी कैरेबियन जोड़ी आंद्रे रसेल और सुनील नरेन पर ही ज्यादा निर्भर रहने वाली है.
पंजाब के होम ग्राउंड पर होगा मुकाबला
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मुकाबला भी मोहाली में खेला जाना है, जो कि पंजाब टीम का होम ग्राउंड है. पंजाब की टीम पिछले कुछ दिनों से लगातार यहां जमकर अभ्यास कर रही है. ऐसे में पंजाब को उसके घरेलू मैदान पर मात देना भी कोलकाता की टीम के लिए बड़ी चुनौती हो सकता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), जगदीशन, नितीश राणा (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षा, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, सैम कर्रन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर.
यह भी पढ़ें...
Source: IOCL

















