(Source: Poll of Polls)
KKR vs RCB: बल्लेबाजों ने निराश किया, पिच कोई मसला नहीं था: पवन नेगी


कोलकाता: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर पवन नेगी ने टीम के 49 रनों पर आउट होने को खेल का हिस्सा बताया लेकिन पिच को कसूरवार ठहराने से इनकार किया.
नेगी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘पिच में कोई खराबी नहीं थी लेकिन दोनों टीमों ने अच्छी गेंदबाजी की. हमने स्पिन और तेज विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फिर यह खेल का हिस्सा है. एक दिन आप अच्छा करते हैं और अगले दिन कुछ भी आपके अनुकूल नहीं रहता.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे बल्लेबाज नहीं चल सके. विकेट का इसमें कोई दोष नहीं था.’’ मैच से पहले हुई बारिश पर भी उन्होंने दोष नहीं मंढा. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि बारिश से कोई फर्क पड़ा.’’
Source: IOCL


















