Watch: अब फील्डिंग में रिंकू सिंह ने बिखेरा जलवा, देखें कैसे अभ्यास में पकड़ा शानदार कैच
Rinku Singh: आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले रिंकू सिंह ने अभ्यास के दौरान एक शानदार कैच पकड़ा. उनके कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

Rinku Singh's Fantastic Catch: आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले रिंकू सिंह 16वें सीज़न में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. रिंकू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर सभी का दिल जीता था. अब रिंकू सिंह फील्डिंग में अपना जलवा बिखेरते हुए दिखे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रिंकू सिंह अभ्यास के दौरान शानदार कैच लपकते हुए दिख रहे हैं.
रिंकू सिंह का यह वीडियो उनकी आईपीएल फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स ने ही शेयर किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि रिंकू सिंह ब्लू जर्सी में अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं. रिंकू कैचिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं. रिंकू अभ्यास में डाइव लगाकर एक बेहद ही शानदार कैच लपकते हैं. इस कैच के लिए रिंकू को सराहा गया. वहीं वीडियो में रिंकू को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि वीडियो आ गई हो तो बता देना मुझे.
Nothing's 𝘴𝘭𝘪𝘱𝘱𝘪𝘯𝘨 through! 🤲 pic.twitter.com/ZEx5Kk7J49
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) July 4, 2023
आईपीएल में बरपाया था कहर
आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. उन्होंने केकेआर के लिए कई फिनिशिंग पारियां खेली थीं. रिंकू ने गुजरात के खिलाफ खेले गए एक मैच में आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. रिंकू ने 14 मैचों में 59.25 की औसत और 149.53 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले, जिसमें उनका हाई स्कोर 67* रनों का रहा.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 टीम में मिल सकता है मौका
बता दें कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज़ में रिंकू सिंह को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. आईपीएल में शानदार बल्लेबाज़ी करने के बाद से ही लगातार रिंकू को टीम इंडिया में शामिल करने की मांग की जा रही है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें टीम का हिस्सा बनाया जाता है या नहीं. वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टेस्ट और वनडे की भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है.
ये भी पढ़ें...
Source: IOCL


















