WPL 2024 Auction: महिला प्रीमियर लीग की सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर, काशवी गौतम पर गुजरात जायंट्स ने खेला करोड़ों का दांव
Kashvee Gautam: भारत की 20 वर्षीय क्रिकेटर काशवी गौतम महिला प्रीमियर लीग की सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बन गई हैं. उन्हें गुजरात जायंट्स ने दो करोड़ में खरीदा है.
Most Expensive Uncapped Player In WPL: महिला प्रीमियर लीग के इस बार के ऑक्शन में एक नया रिकॉर्ड बना है. यहां इस लीग के छोटे से इतिहास की सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी सामने आई है. इस खिलाड़ी का नाम काशवी गौतम है. काशवी ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. इसके बावजूद उन्हें ऑक्शन में दो करोड़ दाम मिले हैं. उन्हें गुजरात जायंट्स ने अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया है.
काशवी ने इसी ऑक्शन में कुछ देर पहले वृंदा दिनेश द्वारा बनाए गए सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा. वृंदा ने भी अब तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है लेकिन उन्हें यूपी वारियर्ज ने 1.30 करोड़ रुपए की बड़ी रकम के साथ अपने पाले में शामिल किया. वैसे, ऑक्शन के पहले ही इन दोनों खिलाड़ियों के महंगे बिकने की संभावना जाहिर की जा रही थी.
A bid to remember!
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) December 9, 2023
Gujarat Giants win the bidding war to get Kashvee Gautam for INR 2 Cr 🔥🔥#TATAWPLAuction | @TataCompanies pic.twitter.com/JUlusSI9M8
अंडर-19 में कहर मचाने के साथ बटोरी थी सुर्खियां
20 साल की यह गेंदबाज साल 2020 में अपना नाम सुर्खियों में लाई थी. घरेलू क्रिकेट में अंडर-19 महिला वनडे टूर्नामेंट के एक मुकाबले में इन्होंने हैट्रिक के साथ सारे 10 विकेट चटकाए थे. सीनियर वुमन टी20 ट्रॉफी में भी इन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट चटकाए थे. हाल ही में इंडिया-ए की तरफ से खेलते हुए भी इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. इंग्लैंड-ए के खिलाफ इस गेंदबाज ने दो टी20 मैचों में तीन विकेट लिए थे.
वृंदा दिनेश दूसरी सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर
22 वर्षीय वृंदा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. हाल ही में उन्हें इंडिया-ए की स्क्वाड में जगह मिली थी. ऑफ सीजन में इन्होंने पांचों फ्रेंचाइजियों को ट्रायल दिए थे. वृंदा इस साल की शुरुआत में सीनियर महिला एकदिवसीय प्रतियोगिता में तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थीं. उन्हें यूपी वारियर्ज ने 1.30 करोड़ रुपए में खरीदा है.
यह भी पढ़ें....