एक्सप्लोरर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू दर्शकों के सामने खेलकर काफी अच्छा महसूस करूंगा: हनुमा विहारी
हनुमा विहारी वेस्टइंडीज दौरे पर इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय दर्शकों के सामने खेलने को लेकर वो काफी उत्साहित हैं.

हनुमा विहारी ने भारत से बाहर अभी तक सभी टेस्ट मैच खेले हैं. लेकिन अब ये खिलाड़ी अगले महीने से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए तैयार है जहां पहली बार ऐसा होगा जब विहारी होम क्राउड के सामने खेलेंगे. वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो चुका है लेकिन इस बीच विहारी एक ऐसे क्रिकेटर के रूप में सामने आए हैं जिनपर भरोसा किया जा सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में विहारी ने कुल 289 रन बनाए और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने. इस दौरान वो अपने प्रदर्शन से खुश भी लगे. विहारी ने अपने प्रदर्शन के बाद कहा, ''मैंने अभी तक घर पर टेस्ट मैच नहीं खेला है और मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं. भारतीय दर्शकों के सामने खेलकर काफी अच्छा महसूस होता है. यहां विहारी को पूरा विश्वास है कि उन्हें पहले टेस्ट में मौका जरूर मिलेगा. 25 साल के आंध्रा के बल्लेबाज को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया. अपने शतक को लेकर विहारी ने कहा कि, '' पिछले मैच में मैं शतक बनाने से चूक गया था लेकिन अब शतक लगाकर मुझे काफी अच्छा लग रह है. हम उस समय 200 रन पर 5 विकेट थे और मेरा गोल था कि मैं पंत के साथ मिलकर अच्छी बल्लेबाजी करूं. उन्होंने विकेट को लेकर आगे कहा कि ये तेज गेंदबाजों के लिए विकेट थी लेकिन मैंने सबकुछ सोचा था कि स्पिनर्स को कैसे टारगेट करना है और सबकुछ मेरे अनुसार हुआ जिस कारण मैं रन बना पाया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL
















