भारतीय कोच और कप्तान के बीच सबकुछ ठीक नहीं? इस्तीफा देकर गौतम गंभीर दोहराएंगे 8 साल पुराना इतिहास?
Indian Cricket Team: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को लेकर तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

Indian Cricket Team Coach And Captain Rifts: गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था. जून 2024 में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इसके बाद राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया था. गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने अब तक खराब प्रदर्शन किया है. इसके अलावा कोच और कप्तान के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने की भी खबरें हैं.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बीच सब कुछ नॉर्मल नहीं था. रिपोर्ट्स में इस बात का भी दावा किया गया है की टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी कोच गौतम गंभीर के सख्त रवैये से नाखुश हैं. ऐसे में कोच गौतम गंभीर के इस्तीफा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
तो क्या वाकई में गौतम गंभीर कोचिंग पद से इस्तीफा दे देंगे? यह सवाल तेजी से फैंस के मन में गूंज रहा है. हालांकि गंभीर के इस्तीफा को लेकर कुछ साफ नहीं हो सका है. लेकिन 8 साल पहले भी ऐसी स्थिति देखने को मिली थी जहां भारतीय कोच और कप्तान के बीच सब कुछ ठीक नहीं था. इस मनमुटाव के बाद भारतीय कोच को इस्तीफा देना पड़ा था. यहां हम बात कर रहे हैं अनिल कुंबले की.
2017 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और हेड कोच अनिल कुंबले के बीच सब कुछ ठीक नहीं रहा था. इसके बाद अनिल कुंबले ने कोचिंग पद से इस्तीफा दे दिया था.
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अब तक गौतम गंभीर की कोचिंग में तमाम शर्मनाक और अनचाहे रिकॉर्ड्स बना लिए हैं. अब टीम इंडिया फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन हेड कोच गौतम गंभीर के लिए काफी अहम होगा.
ये भी पढ़ें...
Watch: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा ने कसी कमर, नेट्स में दिखाए तेवर; वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















