IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियन पीएम से मिले दोनों टीमों के खिलाड़ी, देखें तस्वीरें
Rohit Sharma: सिडनी टेस्ट से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मिले. अब पीएम एंथनी अल्बनीज ने खुद अपने एक्स हैंडल से तस्वीरें साझा कीं.

Indian Cricket Team Meet Australian PM Anthony Albanese: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. भारतीय टीम 4 टेस्ट मैचों के बाद सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमें सिडनी में आमने-सामने होंगी. वहीं, सिडनी टेस्ट से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मिले. अब प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने खुद अपने एक्स हैंडल से तस्वीरें साझा कीं.
प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मिले दोनों टीमों के खिलाड़ी-
भारतीय टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से मिले. इस दौरान कप्तान पैट कमिंस समेत तकरीबन सारे कंगारू खिलाड़ी नजर आए. प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें खिंचवाई. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है. अब यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इसके इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
The Australian and Indian teams have already given us an incredible summer of cricket. pic.twitter.com/oqVDOOr5Bm
— Anthony Albanese (@AlboMP) January 1, 2025
अब तक इस सीरीज में क्या-क्या हुआ?
बताते चलें कि मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को 184 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है. हालांकि, इस सीरीज की शुरूआत भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज में की थी. ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने हराया, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त पलटवार किया. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को हराया. जबकि तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ, लेकिन चौथे टेस्ट में भारतीय टीम फिर 184 रनों से हार गई.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















