IND vs SL: टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, श्रीलंका के खिलाफ कैप्टन होंगे हार्दिक पांड्या? नए प्रोमो से मिले संकेत
Hardik Pandya IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच जनवरी में टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. टीम इंडिया हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए कप्तानी सौंप सकती है.

Hardik Pandya India vs Srilanka: भारत और श्रीलंका के बीच जनवरी 2023 में टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर आएगी. टीम इंडिया इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बना सकती है. टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से ब्रेक पर हैं और बीसीसीआई बड़े बदलाव की ओर बढ़ रही है. लिहाजा पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है. इसको लेकर टीवी पर एक नए प्रोमो ने संकेत भी दिए.
भारत ने हार्दिक को न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया था. टीम इंडिया ने यह सीरीज 1-0 से जीत ली थी. सीरीज के दो मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए थे. अब भारतीय टीम बड़े बदलाव की तरफ बढ़ रही है. इस सिलसिले में बीसीसीआई हार्दिक को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें कप्तान बना सकती है. भारत-श्रीलंका सीरीज को लेकर टीवी पर एक प्रोमो देखा गया, जिसमें हार्दिक की तस्वीर थी. प्रोमो के देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पांड्या को कप्तानी मिल सकती है.
इंडियन प्रीमियर लीग की टीम गुजरात टाइटंस ने हार्दिक को कप्तान बनाया था. टीम ने हार्दिक की कप्तानी में चैपिंयन का खिताब जीता. इसके बाद वे भारतीय टीम में बतौर कप्तान अच्छा परफॉर्म करने में सफल रहे. पांड्या का निजी प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है. इसी वजह से उन पर बीसीसीआई भरोसा करके कप्तान बना सकती है.
गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच मुंबई में आयोजित होगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा. टी20 सीरीज का आखिरी मैच राजकोट में 7 जनवरी को आयोजित होगा. इसके बाद 10 जनवरी से वनडे सीरीज का आगाज होगा. पहला वनडे गुवाहाटी में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे 12 जनवरी को कोलकाता में और तीसरा वनडे 15 जनवरी को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : IPL 2023 Auction: 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल' ने इन प्लेयर्स को दिया बिकने का मौका, इस तरह टीमों के काम आएंगे ये वेटरंस
Source: IOCL
















