टी20 वर्ल्ड कप में कब होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मैच? तारीख से लेकर वेन्यू तक जानिए सभी डिटेल्स
IND vs PAK T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होगा. इसे लेकर आईसीसी वर्ल्ड कप का टाइमटेबल भी जारी कर चुकी है. आइए जानते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच ये मैच कब होगा.

ICC Womens T20 World Cup 2026: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का क्रेज अभी से शुरू हो गया है. ये वर्ल्ड कप 2026 में इंग्लैंड में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप 12 जून से शुरू होकर 5 जुलाई तक चलेगा. टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीम को एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिससे वर्ल्ड कप की शुरुआत में ही दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.
दो ग्रुप में बंटी हैं टीमें
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में 12 टीमें शामिल हैं, जिसमें इन टीमों को छह-छह के ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप 1 में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को रखा गया है. ग्रुप 2 में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका हैं. वहीं इन दोनों ग्रुप में ग्लोबल क्वालीफायर्स के बाद 2-2 टीमें शामिल होंगी.
भारत-पाकिस्तान के बीच कब होगी भिड़ंत?
महिला टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने के दो दिन बाद रविवार, 14 जून को ही भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. ये मैच एजबेस्टन के मैदान पर होगा. इंग्लैंड के समयानुसार ये मैच दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा. वहीं भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 7 बजे करीब शुरू होगा.
भारत को खेलने हैं 5 मुकाबले
भारत को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए शुरुआती पांच मुकाबले खेलने होंगे, जो कि ग्रुप 1 की सभी टीमों के साथ खेले जाएंगे.
- भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ एजबेस्टन में खेला जाएगा, जो कि14 जून को होगा.
- भारत का दूसरा मैच 17 जून को ग्लोबल क्वालीफायर्स से आने वाली टीम के साथ होगा.
- टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप का तीसरा मैच 21 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी.
- भारत का चौथा मैच ग्लोबाल क्वालीफायर्स से आने वाली एक और टीम के साथ 24 जून को खेला जाएगा.
- भारतीय टीम ग्रुप स्टेज का आखिरी और पांचवां मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी, जो कि रविवार, 28 जून को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















