एक्सप्लोरर
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया ने 35 रनों से आखिरी वनडे जीत 3-2 से सीरीज़ की अपने नाम, विश्वकप से पहले भारत के लिए अशुभ संकेत
पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 35 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज़ को 3-2 से अपने नाम कर लिया है.
मई महीने के आखिर में शुरु होने जा रहे विश्वकप से पहले आखिरी सीरीज़ में भारतीय टीम को हार देखनी पड़ी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में आज मेहमान टीम ने भारत को 35 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज़ को 3-2 से अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही भारत क्रिकेट के इतिहास में पहला ऐसा देश बन गया है जो सीरीज़ में 2-0 की बढ़त के बाद दूसरी बार कोई सीरीज़ हारा हो. आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारतीय टीम 50 ओवरों में 237 रन ही बना सकी. यह आस्ट्रेलियाई टीम की भारत में 10 साल बाद पहली वनडे सीरीज जीत है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 272 रन बनाए. जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी के लिए उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. पहले शिखर धवन(12 रन) आउट हुए. इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने रोहित के साथ टीम को एक साझेदारी दी और 68 रनों तक पहुंचाया. लेकिन जैसे ही 20 रन बनाकर विराट हुए तो माने पीछे-पीछे सभी बल्लेबाज़ वापस पवेलियन लौटने लगे. पहले रिषभ पंत(16 रन), फिर विजय शंकर(16 रन) और 132 का स्कोर आते-आते रोहित शर्मा(56 रन) और रविन्द्र जडेजा(0 रन) भी आउट हो गए. टीम इंडिया अभी लक्ष्य से काफी दूर थी जबकि उसकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 89 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए. लेकिन रोहित के आउट होने के बाद केदार जाधव ने भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर टीम को मैच में बनाए रखा. अंत में भुवनेश्वर कुमार ने 46 और केदार जाधव ने 44 बनाकर सातवें विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन ये दोनों भी सफल नहीं हो सके. 223 के स्कोर पर भुवनेश्वर के आउट होने के बाद केदार भी बढ़ते रनरेट को कम करने के लिए कैच आउट हो गए. इसके बाद पूरी टीम 237 रनों पर सिमट गई. मेहमान टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 100 रन बनाए. पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 52 रनों की पारी खेली. ख्वाजा ने अपनी पारी में 106 गेंदो का सामना किया और 10 चौकों के अलावा दो छक्के लगाए. हैंड्सकॉम्ब ने 60 गेंदें खेली. उनकी पारी में चार चौके शामिल थे. कप्तान एरॉन फिंच ने 43 गेंदों पर 27 रन बनाए. भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए. मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट. कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL


















