India vs Australia: जसप्रीत बुमराह बोले, 'चौथी पारी में अश्विन पर होगी बड़ी जिम्मेदारी'
India vs Australia: जसप्रीत बुमराह की नज़र में चौथी पारी में स्पिनर का रोल होगा अहम, अश्विन निभाएंगे बड़ी भूमिका.
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने गेंदबाज़ी की उससे ये साफ है कि चौथी पारी में अश्विन हमारे लिए एक्स फैक्टर साबित होंगे और वो अहम रोल निभाएंगे.
टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने आज कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया पर 7 विकेट बाकी रहते 166 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली है. जबकि अब भी टेस्ट खत्म होने में दो दिन का समय बाकी है.
बुमराह ने दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'बिल्कुल अश्विन रफ एरिया का इस्तेमाल करते हुए हमारे लिए फायदेमंद साबित होंगे. जिस तरह से लायन ने रफ का इस्तेमाल किया इससे ये साफ है. अश्विन अनुभवी गेंदबाज़ हैं और वो जानते हैं कि उन्हें क्या करना है. तो वो निश्चित तौर पर इस पर काम करेंगे और हमारे लिए अहम भूमिका अदा करेंगे.'
टीम इंडिया ने आज दिन के खेल की शुरुआत में बारिश के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को 235 रनों पर ढेर कर 15 रनों की अहम बढ़त हासिल की थी. जिसकी मदद से टीम इंडिया मनौवैज्ञानिक तौर पर ऑस्ट्रेलिया पर हावी रही. इसमें भारतीय गेंदबाज़ों का अहम रोल रहा.
बुमराह ने कहा, हम यहां पर सही लेंग्थ की तलाश कर रहे थे. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में हल्का मूवमेंट था. जबकि यहां का विकेट अलग है क्योंकि यहां गेंदबाज़ को बाउंस मिलता है. लेकिन आपको लगातार एक ही लेंग्थ पर गेंदबाज़ी करना पड़ती है. अगर हम रन नहीं देंगे तो हम बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाने में कामयाब होंगे और फिर हमें विकेट भी मिलेंगे.'
इसके साथ ही बुमराह ने ये भी कह दिया कि मैच में मोमेंटम अब भारत के पास है. बुमराह ने कहा, 'आखिर में विराट के विकेट के बावजूद मैच कुछ-कुछ हमारे पक्ष में झुका हुआ है. लेकिन हमारे पास अच्छी लीड है. कल खेल का पहला सत्र बहुत महत्वपूर्ण है. अगर हम इसका ध्यान रखते हैं तो फिर मुकाबले में हम बहुत अच्छी स्थिती में होंगे.'
इसके साथ ही बुमराह ने चेतेश्वर पुजारा की भी तारीफ की और कहा, 'पुजारा ने संयम का बेहतरीन नमूना पेश किया, टेस्ट क्रिकेट में यही जीत की कुंजी होती है. वो अपने खेल को अच्छे से पहचानते हैं और वो अपनी ताकत को भी जानते हैं. वो अपनी ताकत के अनुरुप ही खेल रहे हैं. वो अच्छे से जानते हैं कि गेंद को किस तरह से छोड़ना है.'
बुमराह ने कहा, 'वो गेंदबाज़ों के खिलाफ संयम के साथ खेलता है. पिछले कई सालों में उसने ऐसा ही किया है और अब वो ज्यादा अनुभव के साथ खेलता है. जो कि उसकी ताकत भी है. उसमे पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी की और ऐसी ही उम्मीद है कि वो कल भी ऐसा ही करेंगे.'
टेस्ट के तीसरे दिन के खेल की समाप्ती पर चेतेश्वर पुजारा 40 रन बनाकर खेल रहे हैं और कल उनका जमकर खेलना बेहद ज़रूरी है. उनके अलावा अभी उनके साथ क्रीज़ पर अजिंक्ये रहाणे जमे हुए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















