India Vs Australia, 1st Test: कब, कहां और कैसे देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पहला टेस्ट मैच
India vs Australia, 1st Test: टेस्ट सीरीज़ से पहले फैंस के लिए ये जानना बेहद ज़रूरी है कि वो इस बड़ी सीरीज़ के मुकाबला कब, कहां और कैसे देख पाएंगे. मैच कहां खेला जाएगा और भारत में मौजूद दर्शक मैच को भारतीय समयनुसार कितने बजे से देख पाएंगे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन चार मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल सुबह 6 दिसंबर से खेला जाएगा. ये अहम मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया की कोशिश है कि वो चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले को जीतकर सीरीज़ में बढ़त बना ले. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर से अपनी खोई लय हासिल करना चाहेगी.
भारतीय टीम 71 सालों के इतिहास में कभी भी ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर कोई टेस्ट सीरीज़ नहीं जीत सकी है.
टेस्ट सीरीज़ से पहले फैंस के लिए ये जानना बेहद ज़रूरी है कि वो इस बड़ी सीरीज़ के मुकाबला कब, कहां और कैसे देख पाएंगे. मैच कहां खेला जाएगा और भारत में मौजूद दर्शक मैच को भारतीय समयनुसार कितने बजे से देख पाएंगे.
किस चैनल पर देख सकेंगे LIVE टेलीकास्ट:
दोनों देशों की बीच इस बड़ी सीरीज़ का लाइव टेलीकास्ट आप Sony Sports Network(सोनी पिक्चर नेटवर्क लिमिटेड) पर देख सकते हैं.
किस शहर में खेला जाएगा पहला टेस्ट:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज़ का पहला टेस्ट 6 दिसम्बर को एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाएगा.
मैच शुरु होने का समय:
वहीं भारतीय समयानुसार ये मैच सुबह 5:30 मिनट पर शुरु होगा. जबकि टॉस सुबह 5 बजे उछाला जाएगा.
कहां देख पाएंगे मैच की LIVE स्ट्रीमिंग:
जहां कुछ फैंस घर पर टीवी पर इस मैच का लुत्फ उठाएंगे वहीं घर से बाहर या रास्ते में सफर करने वाले फैंस इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव (Sony LIV) पर देख सकते हैं.
वहीं साथ ही साथ आप मैच का पूरा LIVE अपडेट, कॉमेंट्री और रिकॉर्ड्स एंड फैक्ट्स के साथ 'wahcricket.com' पर देख सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















