IND vs WI 1st ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने जीत से किया आगाज, सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई
IND vs WI 1st ODI Score Live Updates: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया ने 3 रन से जीत दर्ज की.
Background
West Indies vs India 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन (Queen's Park Oval, Port of Spain, Trinidad) में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय के अनुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज की टीम इस साल अब तक 15 वनडे खेल चुकी है. इस दौरान उसे 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं टीम इंडिया इंग्लैंड को उसके घर में टी20 और वनडे सीरीज में मात देकर वेस्टइंडीज पहुंची है.
इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में होगी. आज के मुकाबले में जब शिखर टॉस के लिए जाएंगे तो वह इस एक कैलेंडर ईयर में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा. इससे पहले 2017 में एक कैलेंडर ईयर में श्रीलंका ने 7 कप्तान बदले थे.
पिच और मौसम का हाल: क्वींस पार्क ओवल की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए बराबर मदद देने वाली हो सकती है. विंडीज कोच फिल सिमंस इस पिच की तारीफ कर चुके हैं. हालांकि इस पिच पर आखिरी बार 2019 में वनडे खेला गया था, ऐसे में इसके संभावित बर्ताव पर ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता. मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- ब्रेंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), शामराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील होसेन, गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ.
तीन रन से जीता भारत
बेहद ही रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने तीन रन से जीत दर्ज की. भारत के 308 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन की बना पाई. भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत की जीत के हीरो कप्तान शिखर धवन रहे जिन्होंने 97 रन की अहम पारी खेली.
वेस्ट इंडीज vs भारत: 49.6 Overs / WI - 305/6 Runs
Source: IOCL

















