IND vs PAK: सिर्फ 342 रुपये में खरीदें भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच का टिकट, इस दिन खेला जाएगा 'महामुकाबला'
Womens T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 6 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. दोनों टीमें भारतीय समयनुसार समयानुसार दोपहर 3:30 भिड़ेंगी.
IND vs PAK Match Ticket Price: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में होना है. इस टूर्नामेंट का आगाज 3 अक्टूबर से हो रहा है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम दुबई पहुंच चुकी है. वहीं, आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप मैचों के टिकट के दाम जारी करने के साथ ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है, लेकिन आपको भारत और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच होने वाले महामुकाबले की टिकट के दाम जानकर हैरानी होगी!
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 6 अक्टूबर को आमने-सामने होगी. दोनों टीमें भारतीय समयनुसार समयानुसार दोपहर 3:30 भिड़ेंगी. वहीं, इस दिन वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड के बीच शाम को इसी मैदान पर मुकाबला होगा. ऐसे में आईसीसी ने दोनों मैचों को मिलाकर एक टिकट जारी किया है. इसमें सबसे कम दाम की टिकट सिर्फ 15 दिरहम है, भारतीय रुपये में यह कीमत तकरीबन 342 रुपये है. हालांकि, अलग-अलग स्टैंड के टिकट के दाम भी अलग हैं जिसमें 25 दिरहम यानी लगभग 570 भारतीय रुपए है. t20worldcup.platinumlist.net की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. 18 साल या उससे कम उम्र वाले लोगों को स्टेडियम में मैच देखने के लिए टिकट की जरूरत नहीं होगी.
बताते चलें कि महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन 10 टीमों को 5-5 के दो अलग-अलग ग्रुपों में बांटा गया है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है. इस टीम में भारत के अलावा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हैं. वहीं, इस फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान का 15 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें भारतीय टीम ने 12 मुकाबले जीते हैं, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था.
ये भी पढ़ें-
IPL ऑक्शन में रवि अश्विन को हर कीमत पर अपने साथ जोड़ने को तैयार CSK! जानें इसके पीछे की 3 बड़ी वजहें