IND vs ENG 1st ODI Weather: बारिश की भेंट चढ़ जाएगा भारत-इंग्लैंड पहला वनडे? जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा नागपुर का मौसम
IND vs ENG 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार, 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. यहां जानें मैच के दौरान बारिश को लेकर क्या अपडेट है.

IND vs ENG 1st ODI Weather Update in Hindi: भारत और इंग्लैंड के बीच कल यानी गुरुवार, 6 फरवरी को पहला वनडे खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. दोनों टीमों में वही खिलाड़ी खेलते दिखेंगे, जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना है.
भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और शुभमन गिल जैसे स्टार खिलाड़ियों को चुना गया है. वहीं टी20 सीरीज में 14 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी वनडे सीरीज का हिस्सा बन गए हैं. इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. जो रूट की टीम में वापसी हुई है.
जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा नागपुर का मौसम
फैंस के मन में बारिश को लेकर कई तरह के सवाल हैं. ज्यादातर लोग यह जानना चाहते हैं कि कहीं बारिश इस मैच का मजा किरकिरा तो नहीं कर देगी. खैर, हम आपको इसका जवाब बता देते हैं. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. डे-नाइट मैच के लिए मौसम बिल्कुल आदर्श रहेगा. आपको पूरे 50-50 ओवर का मैच देखने को मिलेगा.
इंग्लैंड ने टी20 सीरीज में खेलने वाले कई खिलाड़ियों को वनडे के लिए भी मौका दिया है. अगर नागपुर में गुरुवार को खेले जाने वाले मैच की प्लेइंग इलेवन देखें तो ओपनर खिलाड़ी बेन डकेट और फिल साल्ट को मौका दिया गया है. साल्ट और डकेट वनडे में अहम भूमिका निभा सकते हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. हैरी ब्रूक भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. इसके अलावा कप्तान जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और साकिब महमूद भी पहले वनडे का हिस्सा हैं.
भारत के खिलाफ नागपुर वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन - बेन डकेट, फिल साल्ट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और साकिब महमूद.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.
Source: IOCL

















