IND vs AUS 3rd ODI: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग, देखें ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
IND vs AUS: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. दोनों के बीच यह मुकाबला रोजकोट में खेला जाएगा.

IND vs AUS 3rd ODI Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. वहीं इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव देखने को मिले. नियमित कप्तान रोहित शर्मा सहित विराट कोहली और कुलदीप यादव की वापसी हुई है. इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका दिया गया है. बॉलिंग डिपार्टमेंट में बुमराह की वापसी हुई है और सिराज सीरीज़ का पहला मुकाबला खेल रहे हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी टीम में कुछ बदलाव किए हैं. सबसे पहले तो नियमित कप्तान पैट कमिंस की वापसी हुई है. वहीं स्पिनर एडम जंपा की जगह भारतीय मूल के तनवीर सांघा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट में मिचेल स्टार्क वापस आए हैं. बैटिंग में ग्लेन मैक्सवेल भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने हैं.
टॉस के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान
टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “यहां कंडीशन यहां काफी अच्छी हैं, मौसम भी अच्छा लग रहा है. तापमान भी अच्छा है, हम सिर्फ मैच की ओर देख रहे हैं. ब्रेक शारीरिक से ज़्यादा मानसिक तौर पर अहम है. जिस तरह से हमने खेला उससे बहुत खुश हूं, हमने लगभग हर वो चीज़ की जो करना चाहते थे. ये हमें देखना का मौका मिलता है कि क्या करना चाहते हैं.
उन्होंने आगे कहा, “थोड़ा सा सूखा लगता है, यह लाइट्स में अच्छा चलेगा, वैसे भी हम चेज ही करना चाहते थे. देखते हैं अगर हम दो नई गेंदों का इस्तेमाल कर पाते हैं. मैं, विराट और कुलदीप सभी वापस आ गए हैं. पिछले मैच से अश्विन नहीं होंगे, उनकी जगह वाशिंगटन आए हैं. ईशान ठीक नहीं हैं, उन्हें वायरल बुखार हुआ है इसलिए वो नहीं खेलेंगे.”
क्या बोले पैट कमिंस
टॉस के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, “हम पहले बल्लेबाज़ी करेंगे. विकेट अच्छा दिख रह है, नहीं पता कि 100 ओवर में ये कैसे बदलेगा. सभी के लिए मैच का टाइम मिलना अच्छी बात है, वर्ल्ड कप में ऐसे ही नहीं जाना चाहते हैं. अब तक परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आए हैं लेकिन इसमें बदलाव करने के लिए अच्छा दिन है. अलग कंडीशन है लेकिन यहां काफी खेले हैं इसलिए हैरानी का बात नहीं है. हमने पांच बदवाल किए हैं. स्टार्क और मैक्सवेल वापस आए गए हैं और तनवीर सांघा डेब्यू कर रहे हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेजलवुड.
ये भी पढ़ें...
Asian Games 2023: शूटिंग में भारत का दबदबा जारी, ईशा सिंह ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में जीता सिल्वर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















