IND vs AUS 2nd Test: खत्म, टाटा, बाय-बाय...कोहली-गिल समेत 5 खिलाड़ी OUT, टीम इंडिया को ये क्या हुआ
IND vs AUS 2nd Test Adelaide: टीम इंडिया डे-नाइट टेस्ट के दूसरे दिन भी परेशानी का सामना करती दिखी. उसने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट गंवा दिए.

IND vs AUS 2nd Test Adelaide: एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया का बैटिंग लाइनअप बुरी तरह फ्लॉप हुआ. भारतीय टीम पहली पारी में 180 रनों के स्कोर पर ढेर हुई थी. दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं हो पाया. भारत ने दूसरी पारी में 105 रनों के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए. क्या विराट और क्या रोहित, कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. टीम इंडिया का टेस्ट के दूसरे दिन बेहद निराशाजनक प्रदर्शन दिखा.
टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान के साथ 128 रन बनाए. वह ऑस्ट्रेलिया से अभी 29 रन पीछे है. भारत के लिए तीसरे दिन का पहला सेशन काफी चुनौती पूर्ण होगा. ऋषभ पंत 28 रन और नीतीश रेड्डी 15 रन बनाकर नाबाद हैं. इन दोनों के बीच 23 रनों की साझेदारी हुई है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को दूसरी पारी में भी काफी परेशान किया.
ताश के पत्तों की तरह बिखरी भारत की आधी टीम -
भारत के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल ओपनिंग करने आए. लेकिन ये खिलाड़ी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. राहुल महज 7 रन बनाकर आउट हुए. वहीं यशस्वी 31 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शुभमन गिल भी 28 रन बनाकर चलते बने. विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हुए. रोहित शर्मा 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस तरह भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आयी.
टीम इंडिया पर हावी हुए कंगारू गेंदबाज -
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज दूसरी पारी में भी लय में दिखे. कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट झटके. उन्होंने 8 ओवरों में 33 रन दिए. स्कॉट बोलैंड ने भी दो विकेट लिए. उन्होंने 7 ओवरों में 39 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट लिया. उन्होंने 9 ओवरों में 49 रन दिए. बता दें कि टीम इंडिया पहली पारी में 180 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी.
यह भी पढ़ें : Watch: एडिलेड टेस्ट में तीसरे अंपायर से भी हो गई बड़ी चूक? साफ आउट थे मिशेल मार्श!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















