ICC T20I Ranking: अभिषेक शर्मा की वजह से तिलक को हुआ नुकसान! रैंकिंग में बहुत बड़ा फेरबदल
Team India T20 Ranking: आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को टी20 रैंकिंग में नुकसान हुआ है.

Team India T20 Rankings: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में हरा दिया था. भारत के लिए तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया था. अभिषेक को टी20 रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है. उन्होंने 38 स्थानों की छलांग लगाई है. जबकि तिलक को नुकसान हो गया. वहीं सूर्यकुमार यादव को भी रैंकिंग में नुकसान हुआ है. तिलक को अभिषेक शर्मा की वजह से एक स्थान का नुकसान हुआ है.
आईसीसी की बल्लेबाजों की लेटेस्ट टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा दूसरे पायदान पर हैं. जबकि तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर हैं. तिलक पहले नंबर दो पर थे. लेकिन अभिषेक की छलांग की वजह से वे एक स्थान नीचे आ गए हैं. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी नुकसान हुआ है. वे भी एक स्थान नीचे आ गए हैं. सूर्या नंबर पांच पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड टॉप पर बने हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ फिलिप साल्ट को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है. वे नंबर चार पर आ गए हैं.
वरुण चक्रवर्ती को रैंकिंग में मिला बड़ा फायदा -
टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. उन्हें टी20 रैंकिंग फायदा हुआ है. वरुण नंबर दो पर आ गए हैं. इंग्लैंड के आदिल रशीद भी संयुक्त रूप से नंबर दो पर बने हुए हैं. वरुण को तीन स्थान का फायदा हुआ है. आईसीसी की टी20 बॉलिंग रैंकिंग में अकील हुसैन टॉप पर बने हुए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन -
भारत ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 4-1 से हरा दिया था. इस सीरीज में अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. अभिषेक ने 5 मैचों में 279 रन बनाए थे. उन्होंने 24 चौके और 22 छक्के लगाए थे. जोस बटलर नंबर दो पर रहे थे. उन्होंने 146 रन बनाए थे. वहीं तिलक वर्मा नंबर तीन पर रहे थे. उन्होंने 133 रन बनाए थे. हार्दिक पांड्या ने कुल 112 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: पहले वनडे में ऐसी हो सकती है भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
Source: IOCL
















