Harry Brook England Captain: इंग्लैंड ने IPL के बीच लिया चौंकाने वाला फैसला, बटलर की जगह इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
England New Captain: जोस बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से इंग्लैंड के बाहर होने के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह अब ब्रूक को टीम की कमान सौंपी गई है.

England New Captain: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आईपीएल 2025 के बीच बड़ी घोषणा कर दी. उसके कई खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं. इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने नए कप्तान की घोषणा की है. जोस बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने के बाद वनडे और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. अब उनकी जगह हैरी ब्रूक को टीम की कमान मिली है. ब्रूक कई मौकों पर इंग्लैंड के लिए दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं.
बटलर को जून 2022 में इंग्लैंड की कप्तानी मिली थी. उन्होंने इयान मॉर्गन के इस्तीफे के बाद कमान संभाली थी. इंग्लैंड ने 2022 में टी20 विश्व कप जीता था. लेकिन इसके बाद वनडे विश्व कप 2023 और टी20 विश्व कप 2024 में टीम कुछ खास नहीं कर सकी. इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला. टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. इसके बाद बटलर ने इस्तीफा दे दिया. वे करीब 2 साल और 8 महीनों तक टीम के कप्तान रहे.
हैरी ब्रूक को मिली इंग्लैंड की कप्तानी -
ब्रूक इंग्लैंड के लिए 44 टी20 और 26 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान अच्छा परफॉर्म किया है. ब्रूक ने कप्तानी मिलने पर कहा, ''इंग्लैंड क्रिकेट टीम का कप्तान बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. जब से मैं छोटा था और व्हार्फडेल के बर्ली में क्रिकेट खेलता था, मेरा सपना था कि मैं यॉर्कशायर का प्रतिनिधित्व करूं, इंग्लैंड के लिए खेलूं और शायद एक दिन टीम की कप्तानी भी करूं. अब मुझे वह मौका मिला है. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है.''
हैरी ब्रूक का ऐसा रहा है ओवर ऑल परफॉर्मेंस -
ब्रूक इंग्लैंड के लिए 26 वनडे मैचों में 816 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस दौरान एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं. ब्रूक ने 44 टी20 मैचों में 798 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 798 रन बनाए हैं. ब्रूक ने टी20 में इंग्लैंड के लिए चार अर्धशतक लगाए हैं. वे 24 टेस्ट भी खेल चुके हैं. इस दौरान 2281 रन बनाए हैं.
CAPTAIN BROOK 🦜
— England Cricket (@englandcricket) April 7, 2025
Harry Brook is our new Men's ODI and IT20 captain!
Read more 👇
यह भी पढ़ें : MI vs RCB: रोहित शर्मा अब नहीं रहे मुंबई इंडियंस के हीरो? टीम में चल रहा विवाद?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















