इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए किया टीम का एलान, इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह
IND vs ENG Women: भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. यह मैच 16, 19 और 22 जुलाई को खेले जाएंगे.

England Announced Women ODI Squad For India Series: एक तरफ भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम इंग्लैंड से लोहा ले रही है तो दूसरी तरफ महिला क्रिकेट टीम भी सीमित ओवरों की सीरीज में अंग्रेजों को कड़ी टक्कर दे रही है. फिलहाल भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें टीम इंडिया 2-0 से आगे है. अब इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है.
भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच 16 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. यह मैच 16 जुलाई, 19 जुलाई और 22 जुलाई को खेले जाएंगे. सोफी एक्लेस्टोन और माइया बाउशियर को भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय महिला टीम में शामिल किया गया है.
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच तीनों वनडे क्रमशः 16, 19 और 22 जुलाई को साउथैम्प्टन, लॉर्ड्स और चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले जाएंगे. अभी दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले दो मैच भारत ने जीते और तीसरा टी20 इंग्लैंड ने जीता. अब 9 जुलाई को चौथा टी20 और 12 जुलाई को पांचवां टी20 मैच खेला जाएगा.
सीनियर खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से बाहर रहने के बाद वनडे टीम में वापसी की है, जबकि बाउशियर को चोटिल नेट साइवर-ब्रंट के स्थान पर टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किए जाने के बाद वनडे टीम में भी रखा गया है. कमर की चोट के कारण पांच मैचों की सीरीज के अंतिम तीन टी-20 मैच से बाहर चल रही कप्तान साइवर-ब्रंट के वनडे सीरीज के लिए फिट होने की उम्मीद है.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय महिला टीम- नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, टैमी ब्यूमोंट (विकेटकीपर), एमी जोन्स (विकेटकीपर), माइया बाउशियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, लिन्सी स्मिथ और लॉरेन बेल.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















