Champions Trophy PC: चैंपियंस ट्रॉफी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें, एक क्लिक में मिल जाएगा हर सवाल का जवाब
Champions Trophy PC: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का एलान हुआ.

Key takeaways From Champions Trophy Team PC: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का टीम से पत्ता कट गया है. वहीं विजय हजारे में 750 से ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले करुण नायर को भी मौका नहीं मिला है.
2025 चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान होंगे. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है. लंबे वक्त से टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी हुई है. टी20 मैचों में निरंतर बढ़िया प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह को भी वनडे में मौका दिया गया है.
2025 चैंपियंस ट्रॉफी की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें
1- ऋषभ पंत को टीम में जरूर चुना गया है, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन की पहली पसंद नहीं होंगे. विकेटकीपर के तौर पर पहले केएल राहुल को मौका दिया जाएगा. राहुल पांच नंबर पर खेलते दिखेंगे.
2- श्रेयस अय्यर भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे. वह मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे. शुभमन गिल ओपनिंग के लिए पहली पसंद होंगे. रोहित और गिल पारी का आगाज़ करेंगे.
3- रवींद्र जडेजा 15 सदस्यीय टीम में चौथे स्पिनर हैं. उन्हें टीम में वैसे ही शामिल किया गया है, जैसे 2011 विश्व कप के दौरान हरभजन सिंह को टीम में लिया गया था.
4- रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट खेलेंगे. वह रणजी ट्रॉफी खेलेंगे. इसके अलावा रोहित इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
5- जिन नए नियमों को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है, BCCI उन्हें अभी लागू नहीं करेगी. अभी कोई भी नियम आधिकारिक नहीं हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















