एक ही मैच में शतक और 10 विकेट, टेस्ट इतिहास में सिर्फ 3 ही खिलाड़ी कर पाए ऐसा
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने एक टेस्ट मैच में शतक और 10 विकेट लेने का काम किया है, जिसमें से दो ने तो भारत के खिलाफ ही ये कारनामा किया है.

टेस्ट क्रिकेट को इस खेल का सबसे मुश्किल फॉर्मेट माना जाता है. इस फॉर्मेट में खिलाड़ी की असली परीक्षा होती है, क्योंकि पांच दिन तक लगातार धैर्य, फिटनेस और अच्छा परफॉर्मेंस दिखाना आसान नहीं होता. बल्लेबाज को लंबी पारी खेलनी पड़ती है और गेंदबाज को लगातार मेहनत कर विकेट हासिल करना होता है. लेकिन सोचिए, अगर कोई खिलाड़ी एक ही मैच में शतक भी लगाए और 10 विकेट भी झटक ले, तो वो उपलब्धि कितनी ऐतिहासिक होगी. यह ऐसा कारनामा है जिसे अब तक केवल तीन ही दिग्गज ऑलराउंडर्स ने किया है.
एक ही मैच में शतक और 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज
- इयान बॉथम
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये कारनामा करने वाले सबसे पहले ऑलराउंडर इंग्लैंड के दिग्गज इयान बॉथम थे. बॉथम ने भारत के खिलाफ 1980 में एक ही टेस्ट मैच में शतक और 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था. बॉथम ने भारत की पहली पारी में 6 विकेट झटके. इसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी में बॉथम ने 114 रनों की पारी खेलकर इतिहास रचा. वहीं बॉथम ने भारत की दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया.
- इमरान खान
पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर इमरान खान ने भी ये कारनामा भारत के ही खिलाफ किया है. इमरान ने साल 1983 में भारत के खिलाफ पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा मैच में इमरान ने शानदार शतक भी लगाया था. इमरान ने 117 रनों की पारी खेलकर इतिहास रचा था.
- शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी खिलाड़ी हैं. शाकिब ने ये कारनामा साल 2014 में जिंबाब्वे के खिलाफ किया था. शाकिब ने जिंबाब्वे के खिलाफ दोनों ही पारियों में 5-5 विकेट हासिल किए. इसके अलावा शाकिब ने जबरदस्त शतक लगाकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया. शाकिब ने कुल 137 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















