करुण नायर की टेस्ट टीम में 8 साल बाद वापसी, अब वायरल हो रहा ये पोस्ट, कहा था- डियर क्रिकेट...
BCCI Selected Karun Nair In Team India: भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरे के लिए चयन हो गया है. इस टीम में करुण नायर को जगह मिली है. इसी के साथ करुण का एक पुराना पोस्ट वायरल हो गया है.

Karun Nair Selection In Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की अनाउंसमेंट कर दी है. भारतीय टीम का टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. वहीं ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करने के साथ ही उप-कप्तान की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. भारत की टेस्ट टीम में करीब 3000 दिनों के बाद करुण नायर को मौका मिला है. इंग्लैंड दौरे के लिए करण नायर को टीम में शामिल किया गया है.
करुण नायर की टीम इंडिया में वापसी
करुण नायर एक लंबे अरसे के बाद भारतीय टीम में वापस लौटे हैं. वहीं इस खिलाड़ी के टीम में सेलेक्शन के बाद ही करुण नायर का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. करुण नायर ने 10 दिसंबर, 2022 को अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था- 'डियर क्रिकेट, मुझे केवल एक और मौका दे दो'.
करुण नायर ने भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच मार्च, 2017 में धर्मशाला स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. वहीं अब पूरे 8 साल बाद करुण नायर टीम इंडिया की व्हाइट जर्सी में इंग्लैंड दौरे पर नजर आएंगे. करुण नायर इंटरनेशनल क्रिकेट में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं. करुण ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मुकाबले में 381 गेंदों में 303 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 75 रनों से जीत लिया.
Dear cricket, give me one more chance.🤞🏽
— Karun Nair (@karun126) December 10, 2022
नए खिलाड़ियों को मिला मौका
रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. वहीं करुण नायर को इंग्लैंड दौरे के लिए बुलाकर बीसीसीआई एक और मौका देना चाहती है. भारत की इस नई टेस्ट टीम में साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन को भी जगह मिली है.
यह भी पढ़ें
गौतम गंभीर ने भी माना, विराट-रोहित हैं बेस्ट लेकिन...; टेस्ट रिटायरमेंट के बाद बहुत बड़ा बयान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















