T20 Rankings में बाबर आजम का जलवा कायम, विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ा
ICC T20 Rankings: बाबर आजम लंबे वक्त से टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं. बाबर आजम ने अब विराट कोहली का एक बेहद ही खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ICC T20 Rankings: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पिछले लंबे समय से अपने शानदार फॉर्म के जरिए टी20 रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. आईसीसी की ताजा जारी हुई रैंकिंग में बाबर आजम (Babar Azam) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़कर बेहद ही खास मुकाम हासिल कर लिया है. बाबर आजम टी20 रैंकिंग में सबसे लंबे समय तक नंबर एक पर रहने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली 1013 दिन तक टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज रहे हैं. लेकिन अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बाबर आजम 1014 दिन से टी20 रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं.
बाबर आजम फिलहाल लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं. टी20 रैंकिंग में बाबर आजम 818 प्वाइंट्स के साथ नंबर एक पर काबिज हैं. वहीं वनडे रैंकिंग में बाबर आजम ने 892 प्वाइंट्स के साथ नंबर एक स्थान पर कब्जा जमा रखा है. फिलहाल कोई भी खिलाड़ी बाबर आजम को लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में पछाड़ता हुआ नज़र नहीं आ रहा है.
ईशान किशन को हुआ नुकसान
टी20 रैंकिंग की बात करें तो पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 794 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के मार्कराम 757 प्वाइंट्स के साथ नंबर तीन पोजिशन पर बने हुए हैं.
भारत के ईशान किशन को आयरलैंड के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाने का खामियाजा ताजा रैंकिंग में भुगतना पड़ा है. ताजा रैंकिंग में भारत के ईशान किशन को दो पायदान का नुकसान हुआ है. ईशान किशन 683 प्वाइंट्स के साथ सातवें पायदान पर हैं. ईशान किशन के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल नहीं है.
England की टीम में जेम्स एंडरसन की वापसी तय, भारत के खिलाफ ऐसी होगी Playing 11
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















