एक्सप्लोरर
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज माइकल क्लिंगर टी20 में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर, क्रिस गेल अभी भी नंबर 1
क्लिंगर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं जहां उनका सबसे बड़ा स्कोर 62 का था. अब उनकी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है जहां टीम को केन्ट के खिलाफ 5 रनों से जीत दर्ज की.

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ओपनर बल्लेबाज माइकल क्लिंगर टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने अपना 8वां शतक टी20 ब्लास्ट कॉप्मटीशन में लगाया. क्लिंगर ने इस दौरान 65 गेंदों में ही 102 रनों की पारी खेल दी. अब उनकी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है जहां टीम को केन्ट के खिलाफ 5 रनों से जीत दर्ज की. 39 साल के इस बल्लेबाज का इंग्लैंड टी20 क्रिकेट में 21 साल लंबा करियर है. बता दें कि अब माइकल सिर्फ क्रिस गेल से ही पीछे है जिनके टी20 में 21 शतक है. एरॉन फिंच, डेविड वॉर्नर, ल्यूक राइट, ब्रैंडन मैक्कुलम इन सभी खिलाड़ियों के 7 शतक है तो वहीं रोहित शर्मा के 6 शतक. बता दें कि क्लिंगर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 3 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं जहां उनका सबसे बड़ा स्कोर 62 का था. इस बल्लेबाज ने 182 फर्स्ट क्लास मैच और 11,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 177 लिस्ट ए मैच भी खेले हैं तो वहीं 204 टी20 मैच. क्लिंगर कोच्ची टस्कर्स की तरफ से आईपीएल भी खेल चुके हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL
















