आस्ट्रेलियाई टीम के सलेक्टर बनना चाहते हैं जेसन गिलेस्पी
मुश्किल दौर से गुज़र रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व गेंदबाज़ जेसन गिलेस्पी ने टीम को सहयोग देने की बात कही है.

मुश्किल दौर से गुज़र रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व गेंदबाज़ जेसन गिलेस्पी ने टीम को सहयोग देने की बात कही है. कोच बनकर अपनी कोचिंग का नमूना पेश कर चुके इस दिग्गज ने अब चयन समिति में भूमिका निभाने की इच्छा जताई है.
पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने कहा है कि वह आस्ट्रेलिया क्रिकेट में चयनकर्ता बनने के इच्छुक हैं.
ससेक्स के मौजूदा कोच गिलेस्पी ने इस साल एडीलेड स्ट्राइकर्स को पहला बिग बैश लीग टी20 खिताब दिलाया. इसके अलावा यार्कशर ने उनके मार्गदर्शन में 2014 और 2015 में दो डिविजन वन खिताब जीते थे.
उन्होंने क्रिकेट आस्ट्रेलिया डाटकाम से कहा, ‘‘मैं भविष्य में निश्चित रूप से चयन प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाहूंगा. यह चुनौतपूर्ण काम है और इसे कमतर नहीं आंकना चाहिये.’’
फिलहाल क्रिकेट आस्ट्रेलिया की चयन समिति में ट्रेवर हांस, ग्रेग चैपल और राष्ट्रीय कोच जस्टिन लैंगर हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















