Asian Games: एशियन गेम्स को लेकर अहम खबर, क्रिकेट मैचों को मिला इंटरनेशनल दर्जा
ICC: बीसीसीआई ने एशियन गेम्स के लिए टीम भेजने का फैसला किया है. वहीं, अब आईसीसी ने कहा कि एशियन गेम्स में क्रिकेट को इंटरनेशनल मैचों का दर्जा प्राप्त होगा

Cricket In Asian Games: इस बार एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया है. वहीं, बीसीसीआई ने एशियन गेम्स के लिए टीम भेजने का फैसला किया. बहरहाल, अब आईसीसी ने कहा कि एशियन गेम्स में क्रिकेट को इंटरनेशनल मैचों का दर्जा प्राप्त होगा. यानि, एशियन गेम्स में जो क्रिकेट के मुकाबले खेले जाएंगे, उसको इंटरनेशनल मैचों को दर्जा प्राप्त होगा.
हरमनप्रीत कौर के बिना उतरेगी वीमेंस टीम?
वहीं, एशियन गेम्स की मेंस कैटेगरी में 18 टीमें हिस्सा लेंगे. जबकि वीमेंस कैटेगरी में 14 टीमें मडेल के लिए आमने-सामने होगी. इसके अलावा इंडियन वीमेंस टीम सीधे क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला खेलेगी. इस तरह भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर महज फाइनल मुकाबले में खेल पाएंगी, क्योंकि टीम इंडिया के कप्तान पर 2 मैचों का बैन लगा हुआ है. हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में स्मृति मंधाना टीम इंडिया का कमान संभाल सकती हैं. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडियन मेंस टीम भी सीधे क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला खेलेगी.
About #cricket in #AsianGames
— Kushan Sarkar (@kushansarkar) July 28, 2023
Indian men's and women's team have direct entry into QF.
Harman will only play if team reaches final.
In case of Ruturaj's team, if they have to play final, they will need to play QF (Oct 5), SF(Oct 6) and Final (Oct 7) on 3 back-to-back days.
भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज कब करेगी?
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेलेगी. जबकि 6 अक्टूबर को सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. इसके बाद 7 अक्टूबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें सीधे सीधे क्वॉर्टर फाइनल मुकाबला खेलेगी. साथ ही इन मैचों को ऑफिशियल टी20 इंटरनेशनल मैचों का दर्जा प्राप्त होगा.
ये भी पढ़ें-
Watch: रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव के बीच दिलचस्प बातचीत का वीडियो हुआ वायरल, देखें
Source: IOCL
















