Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज के फैन हैं रोहित शर्मा, कप्तान से मिल रहा है पूरा सपोर्ट
Captain Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर आलोचनाओं में घिरी रही थी. अब उनकी कप्तानी पर भारत के स्टार गेंदबाज ने बड़ा बयान दिया है.

Akashdeep on Rohit Sharma Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम के अंदर हालात कैसे हैं, यह तो टीम मैनेजमेंट ही जाने. मगर टीम इंडिया के अंदर आपसी फूट की अटकलों ने भारत में क्रिकेट जगत को अपने आगोश में ले रखा है. रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर बैठना उनके रिटायरमेंट की अफवाहों को तूल दे रहा था. वहीं उनकी और कोच गौतम गंभीर की आपसी लड़ाई का विषय भी खूब चर्चाओं में बना रहा है. अब हालात ऐसे हैं कि कप्तान रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट ढूंढने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में युवा तेज गेंदबाज आकाशदीप के इंटरव्यू ने इस मामले को नया मोड़ दिया है.
न्यूज एजेंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में आकाशदीप ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर काफी कुछ कहा है. उन्होंने बताया, "रोहित शर्मा को मेरे ऊपर बहुत भरोसा है कि मैं किसी भी वक्त विकेट ले सकता हूं. वो मुझे बोलते भी हैं कि मैं हर एक गेंद पर विकेट लेने में सक्षम हूं. मैं यदि विकेट नहीं ले पा रहा होता हूं, तो संदेश दे दिया जाता है कि मैं दूसरे छोर से कमान संभालूं और मैच का पेस धीमा करने का प्रयास करूं और रनों की गति पर रोक लगाऊं."
VIDEO | "Rohit bhaiya (Sharma) had a lot of trust in me that I can take wickets anytime, 'Woh bolte hain ki mujhko lagta hai tum har ball pe wicket le sakte ho' (You can take wicket with every delivery). I would be given a brief that in case I am not getting wickets, I should do… pic.twitter.com/tJwVGtsErC
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2025
आकाशदीप ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना डेब्यू किया था. अपनी डेब्यू पारी में उन्होंने 3 विकेट लेकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 5 विकेट लिए. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चाहे 2 ही विकेट लिए, लेकिन कई बार बल्लेबाजों को बीट करके उन्होंने साबित किया कि थोड़ा अनुभव हासिल कर वो भारत के टॉप गेंदबाज बनने की काबिलियत रखते हैं. आकाशदीप ने अब तक अपने 7 टेस्ट मैचों के करियर में 15 विकेट लेने के साथ-साथ बैटिंग से भी प्रभावित किया है.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL

















