पिता की मौत के बाद मोहम्मद सिराज को दो हेड कोच ने कही थी ये बड़ी बात, आज साबित हुई सच
मोहम्मद सिराज की हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा है. इसी बीच ट्विटर पर एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है. इस पोस्ट में लिखा गया है कि, “इस टेस्ट सीरीज़ में पांच विकेट लेकर ही रहोगे, आपके पिता की दुआ (आशीर्वाद) आपके साथ है, ”ये बात दो मुख्य कोचों ने मोहम्मद सिराज को उस समय कही थी जब वह अपने पिता के निधन के बाद प्रैक्टिस के लिए गए थे.

ब्रिस्बेन के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में इंडिया को जीत के लिए 328 रन की चुनौती मिली है. वहीं मैच के चौथे दिन मोहम्मद सिराज ने जबरदस्त बॉलिंग कर सभी को अपना मुरीद बना लिया. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए 19.5 ओवर में 73 रन लेकर 5 विकेट लपक लिए. वहीं सिराज की दमदार बॉलिंग की बदौलत चौथे टेस्ट के चौथे दिन आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारत ने दबाव बना लिया है.
‘एक सितारे का हुआ जन्म’
वहीं मोहम्मद सिराज की हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा है. इसी बीच ट्विटर पर एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है. इस पोस्ट में लिखा गया है कि, “इस टेस्ट सीरीज़ में पांच विकेट लेकर ही रहोगे, आपके पिता की दुआ (आशीर्वाद) आपके साथ है, ”ये बात दो मुख्य कोचों ने मोहम्मद सिराज को उस समय कही थी जब वह अपने पिता के निधन के बाद प्रैक्टिस के लिए गए थे. दो महीने बाद, एक सितारे का जन्म हुआ है.”
आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान हुआ पिता का निधन
गौरतलब है कि टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान काफी उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहे हैं. आस्ट्रेलिया में क्वारंटीन रहने के दौरान उनके पिता का निधन हो गया था. वह अपने पिता की अंतिम यात्रा में भी शामिल नहीं हो पाए थे. हालांकि उन्हें बीसीसीआई द्वारा घर लौटने की अनुमति दी गई थी लेकिन उन्होंने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए वापस लौटने से मना कर दिया था. आज सही मायनों में सिराज ने अपने पिता को फख्र कराया है. उनके पिता बेशक आज उनके साथ नहीं हैं लेकिन ये उनका आशीर्वाद ही है कि सिराज हर दिन नई उपलब्धियां अपने नाम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
IND Vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट में इंडिया को मिली 328 रन की चुनौती, सिराज ने लिए पांच विकेट
Source: IOCL
















