ऑपरेशन सिंदूर के बाद शिखर धवन ने ऐसा क्या पोस्ट किया कि लोग बोले-अफरीदी को आग लगेगी
शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है, भारत माता की जय.

आपको याद होगा जब पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था और 26 मासूम लोगों की जान गई थी तो, पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना पर ही सवाल उठा दिए थे. उन्होंने एक के बाद एक कई विवादित बयान दिए थे. अफरीदी के गैरजिम्मेदाराना बयान के बाद टीम इंडिया के 'गब्बर' यानी शिखर धवन ने उनको सोशल मीडिया पर खूब सुनाया था. अब ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी शिखर ने एक ऐसा पोस्ट किया है कि लोग अफरीदी को ट्रोल करने लगे हैं. आइए जानते हैं शिखर धवन ने क्या लिखा
शिखर धवन ने क्या लिखा
शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है, भारत माता की जय.
उनके इस ट्वीट को अफरीदी को उनका जवाब माना जा रहा है. जैसे ही शिखर का पोस्ट वायरल हुआ एक यूजर ने लिखा- आफरीदी कहां है? एक अन्य ने उनका फोटो शेयर किया जिसमें वो हाथ में कटोरा लेकर खड़े हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस पोस्ट को देखकर अफरीदी को आग लगनी तय है
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जब पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने भारतीय सेना पर विवादित बयान दिया था तो शिखर धवन ने उन्हें काफी सुनाया था. उन्होंने लिखा था- कारगिल में भी हराया था, ऑलरेडी इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे, बेवजह कमेंट्स पास करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ अफरीदी. हमें हमारी इंडियन आर्मी पर बहुत गर्व है. भारत माता की जय! जय हिंद.
भारत ने किए 9 एयर स्ट्राइक
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 6-7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए. अमेरिका, इजरायल और फ्रांस जैसे देशों ने इस सटीक कार्रवाई का समर्थन किया, वहीं तुर्किए, अजरबैजान और कतर ने पाकिस्तान के पक्ष में बयान जारी किए.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















