एक्सप्लोरर
जल्द आ सकते हैं ई-चिप और बायोमीट्रिक फीचर वाले पासपोर्ट!
1/4

अंग्रेजी अखबार ‘द इकोनॉमिक टाइम्स’ में छपी एक खबर के मुताबिक कुछ समय बाद सरकार इलेक्ट्रोनिक चिप लगे पासपोर्ट लाने वाली है. इस पासपोर्ट की खासियत ये होगी कि पासपोर्ट धारक की सारी जानकारी इलेक्ट्रोनिक तरीके से ही वेरिफाई हो जाएगी. इस ई- चिप वाले पासपोर्ट में वो सारी जानकारियां होंगी जो पासपोर्ट के पहले पेज पर मौजूद रहती हैं.
2/4

भारत सरकार ने हाल ही में पासपोर्ट बनवाने के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं. पहले के नियमों के तहत 26 जनवरी 1989 के बाद पैदा हुए लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होता था. लेकिन सरकार ने अब इस नियम में बदलाव कर दिया है. अब आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड समेत उन कागजातों का इस्तेमाल जन्म प्रमाण पत्र के रूप में किया सकता है जिस पर आपकी डेट ऑफ बर्थ लिखी हो. इन नियमों में बदलाव के बाद अब पासपोर्ट बनवाना काफी आसान हो गया है. लेकिन सरकार ने सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया है.
3/4

खबरें ये भी हैं कि आने वाले दिनों में पासपोर्ट भी पूरी तरह से बायोमीट्रिक हो जाएंगे. बायोमीट्रिक फीचर वाले पासपोर्ट में आपके फिंगर प्रिंट से लेकर आंखों तक की पहचान मौजूद होगी. ये सुविधा फिलहाल आधार कार्ड में मौजूद है. पासपोर्ट के बायोमीट्रिक हो जाने के बाद सुरक्षा में सेंध लगा पाना लगभग नामुमकिन हो जाएगा.
4/4

विश्व के कई देशों में बायोमीट्रिक पासपोर्ट पहले से ही हैं. जर्मनी और इटली जैसे देशों में बहुत पहले से ही बायोमीट्रिक पासपोर्ट की सुविधा मौजूद है.
Published at :
और देखें























